newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs AUS, ODI Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, आर अश्विन की हुई वापसी

India vs Australia, ODI Series: बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से 27 सितंबर तक वनडे सीरीज होगी। कंगारू टीम इसके लिए भारत आएगी। विश्व कप से पहले से आखिरी सीरीज होगी। हालांकि भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर चुके है।

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 की ट्रॉफी भारतीय टीम ने अपने नाम कर ली। टीम इंडिया ने श्रीलंका को फाइनल मैच में बुरी तरह से रौंद डाला। भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं अब एशिया कप जीतने के बाद भारत की निगाहें वनडे विश्व कप पर टिकी हुई। 5 अक्टूबर से विश्व कप का आगाज होने जा रहा है। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज खेलेगी। जिसके लिए आज टीम का चयन कर लिया गया है। कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम की घोषणा कर दी है।

बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से 27 सितंबर तक वनडे सीरीज होगी। कंगारू टीम इसके लिए भारत आएगी। विश्व कप से पहले से आखिरी सीरीज होगी। हालांकि भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर चुके है।

वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आरम दिया गया है। रोहित की गैर-मौजूदगी में टीम की कमान केएल के हाथों में रहेगी। वहीं, अक्षर पटेल के चोटिल हो जाने की वजह से आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर को विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। इस बात की प्रबल संभावना है कि वर्ल्ड कप में वाशिंगटन सुदर और आर अश्विनी को टीम में जगह मिले। उधर, ऋतुराज गायकवाड़ को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो सीरिज में जगह दी गई है।  वहीं, संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं दी गई है, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि आगामी दिनों में उन्हें  वर्ल्ड कप में भी जगह नहीं दी जाएगी।

पहले दो वनडे के लिए टीम: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर.

तीसरे वनडे के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर.