newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Vs Afghanistan Match: अफगानिस्तान से आज दिल्ली में टीम इंडिया का मुकाबला, जानिए आखिर टॉस जीतने पर भारत क्यों पहले लेना चाहेगा बैटिंग

अफगानिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ मैच से पहले जमकर प्रैक्टिस की है। अफगानिस्तान की टीम ने सोमवार और मंगलवार को नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। वहीं, टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ मंगलवार को करीब डेढ़ घंटे तक नेट्स पर प्रैक्टिस की गई।

नई दिल्ली। क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला है। टीम इंडिया को आज दोपहर 2 बजे से अफगानिस्तान से मैच खेलना है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टीम इंडिया और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। इस स्टेडियम की पिच को फ्लैट बताया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया आज के प्लेइंग इलेवन में एक स्पिनर की जगह फास्ट पेसर को जगह देगी। अगर दोनों टीमों की रैंकिंग की बात करें, तो टीम इंडिया की रैंक 1 और अफगानिस्तान की रैंक 9 है। बावजूद इसके अफगानिस्तान की टीम के खिलाड़ी काफी जुझारू माने जाते हैं और वक्त-वक्त पर वो दूसरी टीमों के लिए मुश्किल भी खड़ी कर चुके हैं।

cricket world cup

खास बात ये है कि अफगानिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ मैच से पहले जमकर प्रैक्टिस की है। अफगानिस्तान की टीम ने सोमवार और मंगलवार को नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। वहीं, टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ मंगलवार को करीब डेढ़ घंटे तक नेट्स पर प्रैक्टिस की गई और इस प्रैक्टिस में विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव नहीं दिखे। इन सभी ने बीते रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में वर्ल्ड कप मैच खेला था।

Rohit Sharma

दिल्ली में आज मौसम खुशनुमा होने की बात कही जा रही है। आसमान पर बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है। बात करें अरुण जेटली स्टेडियम की पिच के बारे में, तो इस पर हल्की घास है। इस पिच पर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मैच में कुल 750 रन बने थे। ऐसे में टीम इंडिया और अफगानिस्तान का इरादा बड़ा स्कोर खड़ा कर अपना नेट रन रेट बढ़ाने का जरूर होगा। टॉस का यहां भी अहम रोल रहने वाला है। माना जा रहा है कि टॉस जीतने पर टीम इंडिया इस विकेट पर पहले बल्लेबाजी कर ज्यादा से ज्यादा स्कोर खड़ा चाहेगी।