नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के घर खुशियां आई है। खिलाड़ी की पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया है। खुद जसप्रीत बुमराह ने नन्हें बेटे की पहली झलक भी दिखाई है। जसप्रीत बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इस गुड न्यूज को फैंस संग शेयर किया है। शेयर की गई तस्वीर में जसप्रीत बुमराह, उनकी पत्नी संजना गणेशन (sanjana ganesan) और उनके नन्हें बेटे के हाथ देखा जा सकता है।
पोस्ट में लिखी है ये बात
भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी गेंदबाजी से छक्के छुड़ाने वाले जसप्रीत बुमराह इंस्टाग्राम पर अपने नन्हें बेटे की पहली झलक दिखाने के साथ ही एक खास मैसेज भी लिखा है। पोस्ट को शेयर करते हुए खिलाड़ी ने कैप्शन में लिखा है, ‘अब हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है। जितना सोचा नहीं था उससे ज्यादा खुशी से इस वक्त दिल भरा हुआ है। सुबह हमने अपने छोटे बेटे का इस दुनिया में वेलकम किया। हम सभी बहुत खुश हैं अपने जीवन के इस नए अध्याय के लिए।’
यहां देखें जसप्रीत बुमराह की सोशल मीडिया पोस्ट
View this post on Instagram
क्रिकेटर ने बेटे के नाम का भी किया खुलासा
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जो सोशल मीडिया पोस्ट किया है उसमें उन्होंने अपने नन्हें बेबी बॉय के नाम का भी खुलासा किया है। गेंदबाज ने बताया है कि उन्हें बेटे का नाम अंगद (अंगद जसप्रीत बुमराह) रखा है। खैर यहां आपको बता दें कि बेटे के जन्म के बाद से ही गेंदबाज के घर में खुशी का माहौल है। सोशल मीडिया पर भी लोग जसप्रीत बुमराह को बेटे के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
View this post on Instagram
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद श्रीलंका से बुमराह वापस भारत आ गए थे। पत्नी की डीलीवरी के लिए बुमराह मुंबई लौटे थे अब वो एशिया कप में सुपर चार के मुकाबलों के लिए वापस श्रीलंका जाएंगे।