newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Champions Trophy 2025 India vs New Zealand Match : चैंपियंस ट्रॉफी में 25 साल बाद आमने-सामने होंगी भारत और न्यूजीलैंड की टीमें

Champions Trophy 2025 India vs New Zealand Match : भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक सिर्फ एक बार साल 2000 में मैच खेला गया था। वो उस साल का फाइनल मुकाबला था। उस मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराकर ट्रॉफी जीती थी। वनडे मैचों के लिहाज से देखा जाए तो टीम इंडिया का पलड़ा न्यूजीलैंड पर भारी है।

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी में कल यानी 2 मार्च को भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच होना है। 25 साल बाद कल ऐसा मौका होगा जब चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने होंगी। चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक सिर्फ एक बार साल 2000 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला हुआ था। वो मैच और उस साल की ट्रॉफी न्यूजीलैंड ने जीती थी। वैसे मौजूदा टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफानइल में पहुंच चुकी हैं इस लिहाज से कल के मैच में हार या जीत का किसी भी टीम पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इतना जरूर है कि कल का मैच जीतने वाली टीम के लीग मैचों में अंक ज्यादा हो जाएंगे।

वनडे मैचों के लिहाज से देखा जाए तो टीम इंडिया का पलड़ा न्यूजीलैंड पर भारी है। भारत और न्यूजीलैंड की टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 118 वनडे मैच खेले हैं। भारत की टीम ने 60 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि न्यूजीलैंड की टीम 50 मैच में विजयी रही है। दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला जबकि 1 मैच टाई रहा है।

भारत का पलड़ा भारी

वहीं दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 वनडे मैचों की बात करें तो एक भी मैच न्यूजीलैंड ने नहीं जीता है। सभी 5 मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किए। इस लिहाज से देखा जाए तो यह कहा जा सकता है कि भारत का पलड़ा वनडे में न्यूजीलैंड पर भारी रहा है। वहीं आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के आंकड़ों को देखें तो यहां दोनों बराबरी हैं। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अब तक कुल 11 बार वर्ल्ड कप में एक दूसरे से भिड़ी हैं। जिसमें 5 बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की  तो वहीं 5 बार न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है। जबकि 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था।