newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs PAK Asia Cup 2022: टीम इंडिया की जीत के पीछे छिप गई इन खिलाड़ियों की अहम गलतियां, जानिए क्या हैं ये कमियां

Rohit Sharma: पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद भारतीय टीम की कुछ कमियां छिप तो जरूर गई, लेकिन टीम मैनेजमेंट व खिलाड़ियों को चाहिए कि इन पर जल्द ही सुधार किया जाए।

team india 2

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के लिहाज से इस वक्त पूरे देश में एशिया कप 2022 में भारत के द्वारा पाकिस्तान को पांच विकेट से दी गई करारी शिकस्त पर चर्चा हो रही है। ये भारतीय टीम के लिए एशिया कप की अच्छी शुरुआत है, लेकिन भारतीय टीम को इस जीत के साथ अपनी कमियों पर भी ध्यान देने की जरूरत है। पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद भारतीय टीम की कुछ कमियां छिप तो जरूर गई, लेकिन टीम मैनेजमेंट व खिलाड़ियों को चाहिए कि इन पर जल्द ही सुधार किया जाए। इस लेख में भारतीय टीम की पाकिस्तान के साथ मुकाबले में कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

रोहित ने की ओवर रेट की गलती

पाकिस्तान मुकाबले के दौरान भारतीय कप्तान की एक गलती पर कम लोगों ने ही ध्यान दिया होगा, लेकिन टीम मैनेजमेंट इस पर जरूर सुधार करना चाहेगी। दरअसल, इस मैच में भारतीय टीम का ओवर रेट धीमा था। यदि किसी टीम का ओवर रेट धीमा होता है, तो ऐसे में आखिरी के तीन ओवर में नियम के तहत घेरे के बाहर केवल चार ही खिलाड़ी रह सकते हैं। इससे बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलता है, क्योंकि यदि मैदान की बाउंडरी पर ज्यादा फिल्डर मौजूद नहीं होते है, तो ऐसे में बल्लेबाज को हवाई शॉट खेलने में रिस्क नहीं होता है। हांलाकि बाद में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी रोहित शर्मा वाली गलती कर दी। जिसके चलते हार्दिक पांड्या भी अंतिम ओवर में बड़ा शॉट खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई।

rohit sharma and bhuvneshwar kumar

केएल राहुल फ्लॉप

भारतीय टीम को पाकिस्तान के साथ खेले गए मुकाबले में कलात्मक बल्लेबाज केएल राहुल से काफी उम्मीदें थी, लेकिन टीम व फैंस की उम्मीदों पर वो इस मैच खरे उतरते हुए नहीं दिखाई दिए। केएल राहुल को पाकिस्तान के युवा गेंदबाज नसीम शाह ने शून्य पर आउट कर दिया। केएल राहुल जिम्बाब्वे दौरे पर कुछ समय बाद वापसी की थी। इस दौरे पर भी वो कुछ खास नहीं कर पाए थे। यदि भारतीय टीम को एशिया कप व इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में अपने बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करना है तो ऐसे में केएल राहुल का फॉर्म में आना बेहद महत्वपूर्ण होगा।

kl rahul

रोहित और विराट नहीं खेल पाए लंबी पारी

केएल राहुल समेत वर्तमान में भारतीय टीम में दिग्गज बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी पाकिस्तान के साथ मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए। एक तरफ जहां केएल राहुल गोल्डन डक का शिकार हुए तो वहीं, कप्तान रोहित शर्मा केवल 12 रन बनाकर पेवेलियन चले गए। इसके अलावा अपना 100वां इंटरनेशनल टी-20 मुकाबला खेलने वाले विराट कोहली ने कुछ शानदार शॉट तो जरूर खेले, लेकिन वो अपनी पारी को लंबा करने में नाकामयाब रहे। अपनी पारी की शुरुआत में ही विराट को जीवनदान मिला, बावजूद इसके वो 35 गेंदों पर 34 रन ही बना पाए।