newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup IND vs PAK Live Streaming: महामुकाबले का मंच फिर होगा तैयार, जानिए कब, कैसे और कहां देखें मैच

IND vs PAK: एक तरफ जहां भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी भी चोट के चलते भारत के साथ होने वाले मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में रविवार 4 सितंबर को आमने सामने होंगी। ये मुकाबला भी पिछले मुकाबले की तरह दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले भी भारत का मुकाबला अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ हुआ था। ये मुकाबला बीते 28 अगस्त को खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने 5 विकेट रहते पाकिस्तान को पटकनी दी थी। इसके बाद रोहित एंड कंपनी के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं। हांलाकि इस मैच से पहले ही दोनों टीमों को एक-एक खिलाड़ी के रूप में झटका लगा है। एक तरफ जहां भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी भी चोट के चलते भारत के साथ होने वाले मुकाबले से बाहर हो गए हैं। अब इनकी जगह दोनों टीमों को एक अलग खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह देनी होगी। फिलहाल अब भारतीय टीम एक बार फिर से पाकिस्तानी टीम को धूल चटाने के तैयार नजर आ रही है। आइए अब जानते है कि इस रोमांचक मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।

babar and rohit

भारत-पाकिस्तान के मुकाबला कब खेला जाएगा? 

ये मैच रविवार 4 सितंबर को खेला जाएगा।

कहां होगा मैच?

भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

क्या रहेगी मैच की टाइमिंग? 

इस मैच को भारतीय समय के अनुसार शाम 07.30 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले शाम 07.00 टॉस होगा।

किस चैनल पर होगा प्रसारित? 

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

लाइव स्ट्रीमिंग? 

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+hotstar एप पर देख सकते हैं। इसके अलावा लाइव अपडेट्स को हमारी वेबसाइट NEWSROOMPOST पर भी देख सकते हैं।