newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND Vs SA 1st T-20: साउथ अफ्रीका-भारत के बीच T20 सीरीज का आज से आगाज, पहले मुकाबले में हार्दिक और अर्शदीप में होगी कांटे की टक्कर

IND Vs SA 1st T-20: इस सीरीज में हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह के निशाने पर भारतीय दिग्गज जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड भी होगा। अगर पहले ही मैच में इनमें से कोई भी खिलाड़ी 4 विकेट लेने में कामयाब होता है, तो बुमराह और भुवी के सबसे ज्यादा T20I विकेट का रिकॉर्ड टूट सकता है। बुमराह ने 89 और भुवनेश्वर कुमार ने 90 विकेट अपने नाम किए हैं।

नई दिल्ली। डरबन में 4 मैचों की T20I सीरीज का आज यानी 8 नवंबर से आगाज होने जा रहा है, जिसमें मेजबान साउथ अफ्रीका और भारत के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। हाल ही में T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल हारने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया से आमने-सामने होगी और दिल तोड़ने वाली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं, भारतीय टीम की नजरें जीत से अपने अभियान का आगाज करने पर होंगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच पहले T20I मैच में कड़ा मुकाबला देखने की उम्मीद है।

भारतीय टीम के हार्दिक और अर्शदीप में होगी मुकाबले की रेस

साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह दोनों ही प्रमुख खिलाड़ी हैं। पहले ही मैच में दोनों का फोकस एक-दूसरे से आगे निकलने पर होगा। T20I में दोनों खिलाड़ियों ने बराबरी पर विकेट हासिल किए हैं। हार्दिक पांड्या ने 105 मैचों में 87 विकेट चटकाए हैं, जबकि अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 56 मैचों में ही इतने विकेट लिए हैं। ऐसे में इस सीरीज के दौरान दोनों की नजरें नए कीर्तिमान स्थापित करने पर होंगी।

रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हार्दिक और अर्शदीप

इस सीरीज में हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह के निशाने पर भारतीय दिग्गज जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड भी होगा। अगर पहले ही मैच में इनमें से कोई भी खिलाड़ी 4 विकेट लेने में कामयाब होता है, तो बुमराह और भुवी के सबसे ज्यादा T20I विकेट का रिकॉर्ड टूट सकता है। बुमराह ने 89 और भुवनेश्वर कुमार ने 90 विकेट अपने नाम किए हैं।

नंबर-1 बनने की दौड़ में हार्दिक और अर्शदीप

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की इस T20I सीरीज में हार्दिक और अर्शदीप के पास भारतीय T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने का मौका है। इसके लिए दोनों को कुल 10 विकेट की जरूरत होगी। फिलहाल, भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I विकेट का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के पास है, जिन्होंने 80 मैचों में 96 विकेट हासिल किए हैं। चहल इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं, जिससे हार्दिक और अर्शदीप को इस मुकाम तक पहुंचने का सुनहरा मौका मिल सकता है। अब देखना यह होगा कि इस रेस में कौन सबसे पहले नंबर-1 गेंदबाज बनता है।

T20I में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी का नाम विकेट की संख्या
युजवेंद्र चहल 96
जसप्रीत बुमराह 90
भुवनेश्वर कुमार 89
हार्दिक पांड्या 87
अर्शदीप सिंह 87