नई दिल्ली। आईपीएल 2023 के एक मैच के दौरान लखनऊ में बेंगलुरु के खिलाड़ी विराट कोहली और लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर के बीच जमकर बहसबाजी हुई थी। इस बहसबाजी का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। मीडिया में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बहस का मुद्दा छाया था। फिर इस बारे में दोनों पक्ष चुप हो गए। इससे लग रहा था कि विराट और गौतम के बीच अब मुद्दा शांत हो चुका है, लेकिन अब इसमें आईपीएल के अफगान खिलाड़ी नवीन-उल-हक ने ताजा एंट्री मारी है। बता दें कि नवीन से भी उस दिन विराट की गरमागरम बहस हुई थी।
नवीन-उल-हक ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में जो लिखा, उस पर गौतम गंभीर की भी प्रतिक्रिया आई है। अफगान खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि लोगों से वैसा ही व्यवहार करें, जैसा आप खुद के लिए दूसरों से चाहते हैं। इस पर गौतम गंभीर ने प्रतिक्रिया दी और लिखा कि हमेशा वही रहें, जो आप हैं। कभी भी खुद को न बदलें। नवीन-उल-हक और उसपर गौतम गंभीर की इस प्रतिक्रिया से साफ हो रहा है कि विराट और गंभीर के बीच बहस का मुद्दा अभी शांत नहीं हुआ है। अब सबकी नजर इसपर है कि अफगान खिलाड़ी के इंस्टाग्राम पोस्ट और उस पर गौतम गंभीर के जवाब पर विराट की कोई प्रतिक्रिया आती है या नहीं।
इस झगड़े की वजह से विराट पर बीसीसीआई की तरफ से 1 करोड़ 25 लाख रुपए का जुर्माना भी लगा था। गौतम गंभीर पर 100 फीसदी और नवीन-उल-हक पर 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना ठोका गया था। वहीं, अब इस पूरे प्रकरण को लेकर विराट ने बीसीसीआई को लेटर भी लिखा है। उन्होंने खुद पर इतना भारी भरकम जुर्माना लगाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है और कहा कि इस पूरे मामले में मेरी कोई गलती नहीं थी। बेवजह मुझे डिफेम किया गया है। पूरे प्रकरण में विराट ने अपना बचाव किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी चिट्ठी में नवीन-उल-हक और गौतम गंभीर का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने भी इतनी बड़ी गलती नहीं की थी। जितनी बड़ी इन्हें सजा दे दी गई।