नई दिल्ली। आज का दिन हर हिंदुस्तानी के लिए बेहद खास है। क्योंकि आज टीम इंडिया विश्व कप 2023 में अपना सेमीफाइनल का मैच खेलने वाली है। आज यानी 15 नवंबर को मुंबई के ऐतिहसिक वानखेड़े स्टेडियम में मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफ़ाइनल का ये महामुकाबला खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर खासी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। इंटरनेट टीम इंडिया पर बनी रील्स और मीम्स से गुलजार है। बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अभी तक एक भी मैच इस वर्ल्ड कप में नहीं हारी है। आज टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ विश्व कप का सेमीफ़ाइनल खेलने वाली है। ऐसे में आज हर भारतीय के दिल की दुआ यही है कि टीम इंडिया अपने इस अजय रथ को जारी रखते हुए 19 नवंबर को अहमदाबाद में इस वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेले। इस बाबत आज के मैच में टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने क्रिकेट प्रेमियों समेत दिग्गज बॉलीवुड सेलेब्स भी आज वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। तो आइए एक नजर डालते हैं आज सेमीफ़ाइनल देखने आने वाले सेलेब्स पर।
Rajnikanth spotted at Mumbai airport for World cup semi-finals#vistaranewsenglish #latestnews #rajnikanth #thalaiva #superstarrajinikanth #INDvsNZ #RohitSharma #IndiaVsNewZealand #IndianCricketTeam pic.twitter.com/fGXmYv1MyB
— Vistara News English (@VistaraNewsEng) November 15, 2023
रजनीकांत
साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता थलाइवा रजनीकांत भी इंडिया वर्सेज न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल के लिए वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। सुपरस्टार रजनीकांत क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं और ये उन्होंने साबित करके भी दिखा दिया है। रजनीकांत मंगलवार की देर रात अपनी वाइफ संग चेन्नई से मैच देखने के लिए मुंबई पहुंचे। आज वह मैच के दौरान स्टेडियम में उपस्थित रहेंगे।
View this post on Instagram
रणबीर कपूर
अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। रणबीर की यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आज के मैच में रणबीर कपूर भी वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते नजर आएंगे। सेमीफाइनल के दौरान रणबीर अपनी फिल्म एनिमल का प्रमोशन करते भी नजर आएंगे।
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन
हिंदी सिनेमा के मेगास्टार कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन भी धाकड़ क्रिकेट प्रेमी हैं। बिग बी अक्सर सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं और अब अपने इसी क्रिकेट प्रेम के चलते अमिताभ बच्चन आज का सेमीफ़ाइनल मुकाबला देखने के लिए वानखेड़े में उपस्थित रहेंगे।
Rohit Sharma won the toss and elected to bat in the #INDvNZ semi-final at the Wankhede 🏏
Which of these teams will feature in the #CWC23 final on November 19 ❓
📝: https://t.co/GyGFxNArXj pic.twitter.com/DnsFICCNe6
— ICC (@ICC) November 15, 2023
आपको बता दें कि इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आज दोपहर 2 बजे से मुंबई के वानखेड़े में सेमीफ़ाइनल का ये महामुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स या डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। आज के मैच में टीम इंडिया के संभावित प्लेइंग 11- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज हैं।