
नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में किया जा रहा है। यह ऑक्शन दो दिन (24 और 25 नवंबर) तक चलेगा। पहले दिन की समाप्ति के बाद कई रिकॉर्ड्स बने और टूटा। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहले दिन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा।
पहले दिन की बड़ी बोली
ऑक्शन की शुरुआत भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के नाम से हुई थी। पंजाब किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। इसके अलावा, इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बने। बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा। पहले दिन कुल 72 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जिनमें 24 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे। सभी टीमों ने मिलकर पहले दिन 467.95 करोड़ रुपये खर्च किए। कुल 577 शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों में से अब तक केवल 72 खिलाड़ी ही खरीदे गए हैं, जबकि 132 स्लॉट्स अभी भी खाली हैं।
पंत का रिकॉर्ड तोड़ने की संभावना
ऋषभ पंत की रिकॉर्ड तोड़ बोली के बावजूद आज यानी 25 नवंबर को कई बड़े नामों की बोली लगने की उम्मीद है। दूसरे दिन की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगी। आरसीबी 30.65 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी पर्स वैल्यू के साथ मैदान में उतरेगी। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के पास केवल 5.15 करोड़ रुपये शेष हैं। आरसीबी के पास सबसे ज्यादा रकम होने के कारण वे आज किसी खिलाड़ी को रिकॉर्डतोड़ कीमत पर खरीद सकते हैं। इससे ऋषभ पंत का रिकॉर्ड टूटने की पूरी संभावना है।
दूसरे दिन से उम्मीदें
दूसरे दिन कुछ बड़े सुपरस्टार्स पर बोली लगने की संभावना है, जिनमें भारतीय और विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। टीमों के पास अभी 173.55 करोड़ रुपये की कुल रकम बची हुई है, जिससे आज का दिन और भी रोमांचक बन सकता है।