नई दिल्ली। जब से अरबपति कारोबारी एलन मस्क ट्विटर के नए बॉस बने हैं तभी से लगातार एक के बाद एक फैसले ले रहे हैं, ट्विटर ब्लू सर्विस उन्होंने जब से लांच की है तब से ही इसको लेकर काफी चर्चाएं हैं। अब 20 अप्रैल से भारत में भी ट्विटर ब्लू सर्विस को लॉन्च करके सभी सेलिब्रिटीज और प्रमुख लोगों से उनके ब्लूटिक छीन लिए गए हैं। इससे पहले वेटर की ओर से 31 मार्च को कहा गया था कि वह 20 अप्रैल से भारत में सभी वेरीफाइड अकाउंट से अपना ब्लूटिक हटाना शुरू कर देंगे।
इसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल है, इसमें क्रिकेट जगत और बॉलीवुड जगत के तमाम लोग शामिल हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी सहित कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर्स ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपना ‘ब्ल्यू टिक’ गंवा दिया है। ट्विटर पर ब्ल्यू टिक को वेरीफाइड अकाउंट माना जाता है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन से रहे हैं कई उसका कहना है कि अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा।
MS Dhoni, Virat Kohli, Rohit Sharma & Sachin Tendulkar have lost their legacy blue check mark on Twitter pic.twitter.com/NOe840coJL
— FPL Prat (@fpl_prat) April 21, 2023
जानकारी के लिए आपको एलन मस्क के मैनेजमेंट में ट्विटर ने अपने ब्लू टिक जो कि पहले फ्री हुआ करता अब उसको पेड मोड़ पर ला दिया है। अब आपको इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। इसके चलते भारत के कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने ट्विटर पर अपना वेरीफिकेशन टिक गंवा दिया है। वैसे, ब्ल्यू टिक गंवाने का सिलसिला केवल भारतीय क्रिकेटर्स तक सीमित नहीं है। महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी प्लेटफॉर्म पर ब्ल्यू टिक खोया है। यहां देखी किस-किस ने अपना ब्लूटिक खो दिया है-
विराट ने खोया ब्लूटिक
रोहित शर्मा का भी चला गया ब्लूटिक
सचिन को भी धोना पड़ा हाथ
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी नहीं बचे
इसइसके साथ ही केएल राहुल और तमाम अन्य क्रिकेटर उसके भी ब्लूटिक चले गए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि ट्विटर ने तीन तरह के टैग ब्लू सर्विस के तहत लॉन्च किए हैं जिसमें सरकारी ऑफिशल्स के लिए ग्रे ,संस्थानों के लिए ऑरेंज और इंडिविजुअल्स के लिए ब्लूटिक रखा गया है। इसके लिए सालाना और मंथली दोनों तरह के सब्सक्रिप्शन दिए गए हैं।