
नई दिल्ली। ना ही कल दीवाली है…ना ही होली…ना ही ईद और ना ही क्रिसमस, लेकिन कल जो है, वो इन सभी त्योहारों से कम नहीं है। जी हां… बिल्कुल….कल वर्ल्ड कप का फाइनल है, वो भी टीम इंडिया का दुनिया का सबसे ज्यादा धाकड़ टीम माने जाने वाली ऑस्ट्रेलिया के साथ। टीम इंडिया ने फाइनल तक पहुंचने के अपने सफर में अजेय रही है। अब तक उसे कोई भी टीम हार का स्वाद नहीं चखा सकी। इसका पूरा श्रेय सभी खिलाड़ियों को जाता है।
आपको बता दें कि बीते गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर फाइनल का टिकट बुक किया था। इसके बाद सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। वहीं, टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा। टीम इंडिया के जांबाज खिलाड़ी जिस लय में नजर आ रहे हैं, उसे देखते हुए प्रशंसकों को पूरा विश्वास है कि यह मुकाबला टीम इंडिया ही जीतेगी। खासकर मोहम्मद शमी की गेंदबाजी ने पूरे हिंदुस्तान को अपना दीवाना बना दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने गेंदबाजी के दौरान शमी ने सात विकेट चटकाए थे, जिसकी तारीफ खुद पीएम मोदी ने की थी। फैंस को पूरी उम्मीद है कि शमी फाइनल में भी कमाल दिखाएंगे।
वहीं, इस खास मौके पर कई गणमान्य लोग शामिल होंगे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम शामिल है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री और ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल भी अहमदाबाद आएगा। सुप्रीम कोर्ट और गुजरात हाई कोर्ट के जस्टिस और पूर्व जस्टिस भी शामिल होंगे। सिंगापुर, अमेरिका, यूएई के राजदूत अहमदाबाद आएंगे। उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल परिवार के साथ आएंगे। असम के सीएम, मेघालय के सीएम भी अहमदाबाद आएंगे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अहमदाबाद जाएंगे। आरबीआई के गवर्नर भी अहमदाबाद जाएंगे। गुजरात, तमिलनाडु और कई राज्यों के विधायक भी अहमदाबाद आएंगे। तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि अहमदाबाद आएंगे। बिजनेसवुमन नीता अंबानी अपने परिवार के साथ अहमदाबाद आएंगी।