newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs IRE: आयरलैंड दौरे के लिए टीम में इन युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, एक खिलाड़ी तो ऐसा कि…

IND vs IRE: बता दें कि आयरलैंड दौरे के लिए टीम मैनेजमेंट ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान के रुप में चुना है। इसके अलावा इस दौरे में कई नए चैहरों को मौका दिया जा सकता है।

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का समापन हो गया है। इस सीरीज में दोनों टीमें बराबरी पर रही हैं। 5 मैचों की सीरीज में पहले के दो मैच में भारत (India) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद तीसरे और चौथे मैच में भारत ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज में दो लगातार जीत दर्ज की थी। इन सब के बाद फाईनल मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। जिसके बाद दोनों टीमें इस सीरीज में 2-2 की बराबरी पर रही। अब भारतीय टीम को आयरलैंड (IRE) के दौरे पर जाना है। इसके लिए भारतीय टीम (Indian Team) की तैयार हो चुकी है। बता दें कि आयरलैंड दौरे के लिए टीम मैनेजमेंट ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान के रुप में चुना है। इसके अलावा इस दौरे में कई नए चैहरों को  भी इस दौरे के लिए मौका दिया जा सकता है।

आयरलैंड दौरे के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। बताया जा रहा है कि इस सीरीज में कई नए चेहरों को स्क्वाड में जगह मिल सकती है। भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ 2 टी-20 मैच खेलने हैं। भारत और आयरलैंड (IND vs IRE T20) सीरीज का पहला मैच 26 जून को खेला जाना है और दूसरा मैच 28 जून को खेला जाएगा। खबर है कि इस सीरीज के लिए कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसी कड़ी में दो गेंदबाजों की इस सीरीज में खेलने की संभावना ज्यादा मानी जा रही है।

अर्शदीप सिंह

arshdeep singh

इस सूची में पहला नाम युवा और होनहार गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का है। जी, हां दरअसल अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) कई सालों से आईपीएल में अपनी कमाल की गेंदबाजी से कई लोगों को अपना दिवाना बनाया है। इससे पहले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई टी-20 सीरीज के स्क्वाड में भी शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया था।

उमरान मलिक

umran malik

आईपीएल 2022 से अपनी धारधार गेंदबाजी से पहचान बनाने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) को आयरलैंड (IRE) के साथ होने वाली टी-20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है। IPL 2022 में उमरान मलिक ने लगभग 157 kmph की स्पीड से गेंद डालकर सबकों चौंका दिया था। कई लोगों को अब लग रहा हैं कि उमरान मलिक (Umran Malik) भारतीय क्रिकेट का भविष्य होने वाले हैं और दुनियां में सबसे तेज गेंद डालने वाले पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर का 161.3 kmph की रफ्तार से गेंद डालने का रिकार्ड तोड़ सकते हैं। गौरतलब है कि उमरान मलिक (Rishabh Pant) को रिषभ पंत की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका (SA) के साथ हुई 5 मैचों की टी-20 सीरीज में मौका नहीं मिल पाया था। हांलाकि उमरान मलिक (Umran Malik) भी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की तरह टीम स्क्वाड का हिस्सा थे।