
नई दिल्ली। आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल मैच होना है। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कुछ बातें मीडिया के सामने साझा की है। बाबर ने अपनी बात रखते हुए एक तरफ जहां पाकिस्तानी टीम की तारीफ की, तो वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने अपना एक डर भी जगजाहिर कर दिया है। फाइनल मैच से पहले पाकिस्तानी कप्तान को वहीं, डर सता रहा है जिसका असर पूरे टूर्नामेंट में देखने को मिला। आज के मैच में बाबर का ये डर उनकी टीम के लिए काफी महंगा साबित हो सकता है।
ये है पाकिस्तानी कप्तान का डर
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो साझा किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “मुझे उम्मीद है कि फाइनल मुकाबला अच्छा होगा। हमारी भी कोशिश यही होगी कि कड़ी टक्कर दें और पिछले मैचों से अच्छा करें। एशिया कप में अभी तक यह देखा गया है कि जितनी टीमों ने टॉस जीतकर बाद में बल्लेबाजी की है वो जीत रहे हैं। टॉस बड़ा मैटर करता है। मौसम, पिच, और बाद में ओस भी गिरती है। विकेट भी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए बेहतर हो जाता है। इसलिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वालों को फायदा होता है। हमें फैंस अच्छा सपोर्ट कर रहे हैं। मेरा मानना है कि असली फैंस वहीं होते हैं जो हर वक्त में टीम को सपोर्ट करें चाहें हार या फिर जीत।”
View this post on Instagram
इससे पहले बाबर आजम ने अपनी टीम की तारीफ भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे हर खिलाड़ी ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया है। अलग-अलग खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच भी बने हैं। फाइनल में पहुंचकर बतौर कप्तान मुझे काफी अच्छा लग रहा है। मैं लकी हूं कि हम फाइनल में पहुंच रहे हैं। मेरे पास एक शानदार टीम है।