Asia Cup 2022 Ind Vs Pak: पाकिस्तान के लिए सिर दर्द का कारण बन गया है ये भारतीय बल्लेबाज

Ind Vs Pak: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में रविवार 4 सितंबर को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर एक और महामुकाबला खेला जाना है।

Avatar Written by: September 4, 2022 5:15 pm

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में रविवार 4 सितंबर को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर एक और महामुकाबला खेला जाना है। ये मैच भारतीय समय के अनुसार रात 07.30 बजे से खेला जाएगा, जबकि इससे पहले 07.00 बजे टॉस होगा। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच बीते 28 अगस्त को मुकाबला हुआ था। इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को शिकस्त दी थी। मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तानी टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करने के लिए उतरी पाकिस्तान की टीम 147 रनों पर सिमट कर रह गई थी। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के द्वारा दिए गए लक्ष्य को अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर प्राप्त कर लिया। इस दौरान भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने छक्का मारकर पाकिस्तान के हाथ से जीत छीन ली थी।

सूर्य कुमार यादव से खौप में है पाकिस्तान

भारतीय क्रिकेट में कई बार देखने को मिला है कि हर मैच में कोई ना कोई नया सितारा उभर कर आ जाता है। इसी कड़ी में अब पाकिस्तान के खेमे में सूर्य कुमार यादव का खौप बना हुआ है। इसका कारण उनका हांगकांग के खिलाफ खेली गई ताबड़तोड़ पारी है। इस मैच में एक वक्त लग रहा था कि भारतीय टीम 160-170 रन पर सिमट जाएगी, लेकिन सूर्य कुमार यादव ने अंतिम ओवर में चार छक्के लगाकर सबको हैरान कर दिया। इस दौरान उन्होंने 26 गेंदों में 68 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसके बाद 4 सितंबर को होने वाले मुकाबले में भी सूर्य कुमार से काफी उम्मीदें होंगी।

जानकारी के लिए बता दें रविवार को होने वाला मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान पर खेला जाना है। इस मैच में को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है। हांलाकि मैच से पहले रवींद्र जडेजा के रूप एक बड़ा झटका लगा है। चोट के चलते भारत का ये स्टार ऑलराउंडर एशिया कप से बाहर हो चुका है। वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी भी चोट के चलते बाहर हो गए है।