newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Cup Final: टीम इंडिया की हार पर फूट-फूट कर रोने लगा ये मासूम बच्चा, मां ने दी दिलासा, आप भी देखिए वीडियो

World Cup Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ ने अपनी झोली में सात विकेट झटके थे। विश्व कप में शमी की गेंदबाज शानदार रही, जिसका कोई सानी नहीं है। इतना ही नहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी की गेंदबाजी की खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर तारीफ की थी।

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप-2023 का फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने प्रेसवार्ता में जब यह कहा था कि वो कल के मैच में करोड़ों हिंदुस्तानियों की बोलती बंद कर देंगे, तो एक पल के लिए उनका यह बयान हास्यास्पद लग रहा था। लोगों के जेहन में उनके बयान को लेकर एक या दो नहीं, बल्कि बेशुमार सवाल उठे थे कि आखिर कोई खिलाड़ी इतना बड़ा दावा कैसे कर सकता है?, लेकिन कल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि पेट कमिंस का दावा बिल्कुल सौ टका सही था।

जी हां…आपको बता दें कि जब विराट कोहली अपनी अर्धशतकीय पारी के बाद आउट हुए, तो कुछ देर पहले तक इंडिया-इंडिया की आवाज से गुंजयमान स्टेडियम में खामोशी छा गई, क्योंकि रोहित शर्मा के 47 रन बनाकर आउट होने के बाद टीम का पूरा जिम्मा कोहली के कांधों पर आ गया था। उधर, गिल भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वो भी महज 4 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद टीम की पूरी बागडोर कोहली के कांधों पर आ गई, लेकिन पेट कमिंस ने उनका विकेट चटकाया, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और इसके साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच देख रहे लाखों दर्शकों की बोलती बंद कर दी।

rohit sharma

इसके बाद केएल राहुल पर टीम की पूरी कमान आ गई, लेकिन अफसोस वो भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उधर, श्रेयस अय्यर भी सस्ते में लौट गए। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी काफी शानदार थी, लेकिन अफसोस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ना जाने क्यों उनका बल्ला खामोश रह गया। उधर, भारत का गेंदबाजी विभाग भी ना जानें क्यों कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। जिसका नतीजा यह हुआ टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।

खैर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर सबकी हौसला अफजाई की। पीएम मोदी नेे ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस बीच शमी उनके गले लगकर रोने लगे। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी ने अपनी झोली में सात विकेट झटके थे। विश्व कप में शमी की गेंदबाज शानदार रही, जिसका कोई सानी नहीं है। इतना ही नहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी की गेंदबाजी की तारीफ खुद पीएम मोदी कर चुके थे। उधऱ, सीएम योगी ने विश्व कप में शमी के परफोर्मेंस को ध्यान में रखते हुए उनके गांव में शमी के नाम का स्टेडियम बनाने का ऐलान किया है, लेकिन अफसोस विश्व कप में मिली हार ने टीम इंडिया को मायूस कर दिया। इस मायूसी का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि मैदान में ही कप्तान रोहित शर्मा के आंसू छलक पड़े। उधर, मोहम्म्द सिराज भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाए, जिसके बाद बुमराह उन्हें ढांढस बंधाते हुए दिखे, लेकिन यह दर्द गहरा है, जिससे उबरने में लंबा समय लगेगा।

इस बीच दर्शकों ने भी सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की हार को लेकर अपना दर्द बयां किया। वहीं, एक वीडियो अभी खासा चर्चा में है, जिसमें एक बच्चा टीम इंडिया की हार पर फूट-फूट कर रोता हुआ नजर आ रहा है, जिसके बाद उसकी मां उसे गले लगाकर दिलासा देती हुई नजर आ रही है। यह वीडियो अभी काफी वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।