newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ravindra Jadeja: ये तो फिल्मी सीन है.., जडेजा की बेहतरीन पारी देख पत्नी रिवाबा ने पति को लगाया गले, फैंस ने कही ये बात

Ravindra Jadeja: लास्ट दो बॉल पर 10 रन चाहिए थे जिसमें जडेजा ने एक छक्का और एक चौका के साथ अपनी टीम को जीत हासिल कराई। अब इस बीच चेन्नई की जीत के बाद जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा मैदान में आई और उन्होंने अपने पत्नी यानी खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा को गले लगाया।

नई दिल्ली। आईपीएल का फाइनल भले ही खत्म हो गया हो लेकिन उसके बारे में चर्चा अभी भी जोरो-शोरो से हैं। फाइनल में दो टीम आपस में टकरा रही थी एक पिछले साल आईपीएल का खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटन्स है वहीं दूसरी तरफ 4 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली सीएसके की टीम थी। कल का मैच काफी बेहतरीन रहा हर किसी की निगाहें इस मुकाबले पर ही टिकी हुई थी। मैच में आखिरी समय पर चेन्नई के पास करो या मरो वाली परिस्थिति पैदा हो गई थी। लास्ट दो बॉल पर 10 रन लेने थे हर किसी को यही लगा कि चेन्नई ये मैच हार जाएगी। कई फैंस की आंखे नम हो गई लेकिन बाद में सर जडेजा ने एक छक्का और एक चौका मार कर पूरे खेल को ही पलट दिया। मैच की जीत के बाद चेन्नई के खिलाड़ी जश्न में डूबे दिखाई दिए। इस दौरान कई मूमेंट ऐसे थे जो सबसे अनमोल मूमेंट थे। उसमें से एक प्यारा पल जो कि जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा के बीच हुआ जो कि हर कोई देखता रह गया।

रिवाबा ने पति को लगाया गले

दरअसल, लास्ट दो बॉल पर 10 रन चाहिए थे जिसमें जडेजा ने एक छक्का और एक चौका के साथ अपनी टीम को जीत हासिल कराई। अब इस बीच चेन्नई की जीत के बाद जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा मैदान में आई और उन्होंने अपने पति यानी खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा को गले लगाया। इस पल ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। दोनों को गले मिलते देख हर किसी ने कहा अरे ये तो फिल्मी सीन हो गया है। इस दौरान रिवाबा को सिंपल ग्रीन साड़ी में देख हर कोई उनसे इंप्रैस हो गया और लोग इनकी सादगी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

पति को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची

रिवाबा पिछले साल हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर नॉर्थ सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ी और जीत हासिल कर अब एक पॉलिटिकल फिगर बन गई है। ऐसे में रिवाबा के पास समय नहीं होता है कि वह जडेजा के साथ अक्सर मैच पर आ जाए। हालांकि, आईपीएल फाइनल के दौरान पत्नी अपने पति को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंची थी और उनकी जीत के बाद रिवाबा के चेहरे की खुशी ने सब कुछ बयां कर दिया था।