
नई दिल्ली। आईपीएल का फाइनल भले ही खत्म हो गया हो लेकिन उसके बारे में चर्चा अभी भी जोरो-शोरो से हैं। फाइनल में दो टीम आपस में टकरा रही थी एक पिछले साल आईपीएल का खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटन्स है वहीं दूसरी तरफ 4 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली सीएसके की टीम थी। कल का मैच काफी बेहतरीन रहा हर किसी की निगाहें इस मुकाबले पर ही टिकी हुई थी। मैच में आखिरी समय पर चेन्नई के पास करो या मरो वाली परिस्थिति पैदा हो गई थी। लास्ट दो बॉल पर 10 रन लेने थे हर किसी को यही लगा कि चेन्नई ये मैच हार जाएगी। कई फैंस की आंखे नम हो गई लेकिन बाद में सर जडेजा ने एक छक्का और एक चौका मार कर पूरे खेल को ही पलट दिया। मैच की जीत के बाद चेन्नई के खिलाड़ी जश्न में डूबे दिखाई दिए। इस दौरान कई मूमेंट ऐसे थे जो सबसे अनमोल मूमेंट थे। उसमें से एक प्यारा पल जो कि जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा के बीच हुआ जो कि हर कोई देखता रह गया।
Lovely picture of Jadeja with his wife Rivaba! The real Gujratis who won last night. This is actual love ♥️ #IPL2023Final #GTvsCSK pic.twitter.com/ppSntIqjo6
— Farid Khan (@_FaridKhan) May 30, 2023
रिवाबा ने पति को लगाया गले
दरअसल, लास्ट दो बॉल पर 10 रन चाहिए थे जिसमें जडेजा ने एक छक्का और एक चौका के साथ अपनी टीम को जीत हासिल कराई। अब इस बीच चेन्नई की जीत के बाद जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा मैदान में आई और उन्होंने अपने पति यानी खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा को गले लगाया। इस पल ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। दोनों को गले मिलते देख हर किसी ने कहा अरे ये तो फिल्मी सीन हो गया है। इस दौरान रिवाबा को सिंपल ग्रीन साड़ी में देख हर कोई उनसे इंप्रैस हो गया और लोग इनकी सादगी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
A Super Dad and a Super Duper CHAMPION!??#WhistlePodu #Yellove ?@imjadeja pic.twitter.com/bAxugJxv4F
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 30, 2023
पति को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची
रिवाबा पिछले साल हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर नॉर्थ सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ी और जीत हासिल कर अब एक पॉलिटिकल फिगर बन गई है। ऐसे में रिवाबा के पास समय नहीं होता है कि वह जडेजा के साथ अक्सर मैच पर आ जाए। हालांकि, आईपीएल फाइनल के दौरान पत्नी अपने पति को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंची थी और उनकी जीत के बाद रिवाबा के चेहरे की खुशी ने सब कुछ बयां कर दिया था।