newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs PAK: सोशल मीडिया पर वायरल हुई भारत-पाकिस्तान मैच की ये तस्वीर, देखकर आपको भी आ जाएगा प्यार

IND vs PAK: इस मुकाबले में किसी की जीत नहीं हुई, बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया। अब इस भारत-पाकिस्तान मुकाबले की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। हर कोई इस तस्वीर पर प्यार लुटाने के लिए मजबूर हो रहा है।

नई दिल्ली। एशिया कप (Asia Cup 2023) की शुरुआत हो चुकी है। 30 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला नेपाल और पाकिस्तान (PAK vs NEP) के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत के साथ आगाज किया था। बीते दिन शनिवार को पाकिस्तानी टीम का सामना भारतीय खिलाड़ियों से हुआ। इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम इंडिया 266 रनों के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई। हालांकि इस मुकाबले में किसी की जीत नहीं हुई, बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया। अब इस भारत-पाकिस्तान मुकाबले की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। हर कोई इस तस्वीर पर प्यार लुटाने के लिए मजबूर हो रहा है।

भारत-पाक मैच की ये तस्वीर हुई वायरल

सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Asia Cup 2023) के मुकाबले की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और पाकिस्तान के खिलाड़ी शादाब खान नजर आ रहे हैं। तस्वीर में पाकिस्तान के शादाब खान को हार्दिक पांड्या की जूते के फीते बांधते हुए देखा जा सकता है।

दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नंबर छह पर बैटिंग के लिए उतरे थे लेकिन जब पारी के दौरान पांड्या के जूते के फीते खुल गए तो ये देख शादाब खान वहां मदद के लिए पहुंचे और नीचे बैठकर पांड्या के फीते बांधने लगे। अब शादाब खान और हार्दिक पांड्या की यही तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बनी हुई है। भारत के नहीं बल्कि पाकिस्तान के लोग भी इस तस्वीर पर प्यार बरसा रही है।

आपको बता दें कि बीते दिन हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम 48.5 ओवर में 266 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। मैच में टीम का टॉप ऑर्डर फेल रहा केवल उपकप्तान हार्दिक पांड्या और ईशान किशन का ही खेल देखने लायक रहा। दोनों ने क्रमश: 87, 82 रनों की पारी खेली।