newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह के इस वीडियो ने दिए टीम इंडिया में उनकी वापसी के संकेत

Asia Cup: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह अपनी चोट से उबर रहे है और आने वाले समय में जल्दी से जल्दी फिट होकर टीम इंडिया में वापसी भी कर सकते हैं।

नई दिल्ली। एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इस दौरान भारतीय टीम समेत करोड़ो क्रिकेट प्रेमियों को उस वक्त झटका लगा जब तेज गेंदबाज का बीसीसीआई की तरफ से जारी की गई लिस्ट में नाम नहीं था। इसकी वजह बुमराह की पुरानी चोट थी। इससे पहले भी बुमराह रेस्ट पर थे। तब यह माना जा रहा था कि बुमराह विराट कोहली व रोहित शर्मा के साथ एशिया कप में वापसी कर सकते हैं, लेकिन ऐसा हो ना सका। हांलाकि अब यह भारतीय तेज गेंदबाज चोट से जल्दी ही उबरते हुए दिखाई दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह अपनी चोट से उबर रहे है और आने वाले समय में जल्दी से जल्दी फिट होकर टीम इंडिया में वापसी भी कर सकते हैं। जसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ 14 जुलाई को खेला था। उस वक्त उन्होंने दो विकेट भी लिए थे। इससे पहले भी वनडे मैच में उन्होंने अपनी धारधार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। वनडे मैच में जसप्रीत ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के छह खिलाड़ियों को आउट किया था।

jasprit bumrah 2

बुमराह ने दिए वापसी के संकेत

इंग्लैंड सीरीज के बाद वेस्टइंडीज सीरीज के लिए बुमराह को आराम दिया गया था। इसके पीछे की वजह साफ थी कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अपने खास खिलाड़ी को एशिया कप के लिहाज से तरोताजा रखने के लिए आराम दिया था। लेकिन किसी को उम्मीद नहीं थी कि एशिया कप में बुमराह कमर की चोट के चलते बाहर हो जाएंगे। इन सब के बाद बुमराह के एक वीडियो ने फिर से करोड़ो लोगों को उनके वापसी करने वाले संकेत दे दिए है। दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया है। इस 23 सेकेंड के वीडियो में वो उछल कुद और कुछ प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद संभावना जताई जा रही है के वे जल्दी से ठीक होकर टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)


एशिया कप भारत के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगर इसमें टीम का बेहतर प्रदर्शन होता है तो ऐसे में इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के लिए अच्छे संकेत दिखाई देंगे। इसके अलावा एशिया कप के बाद भारत को अपने जमीं पर ही दो सीरीज खेलनी हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आने वाली हैं और इसका शेड्यूल भी जारी हो चुका है। इसके तुरंत बाद  ही टी-20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन होने वाला है।