newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup 2022: एशिया कप में पाकिस्तान की टीम के लिए डर पैदा कर रहा ये युवा भारतीय बल्लेबाज

Indian Team: भारतीय टीम के तेवर भी अब पुराने जैसे नहीं रहे। युवा और कुछ दिग्गज खिलाड़ियों से भरी इस टीम के वर्तमान मे हौसले बुलंद हैं।

नई दिल्ली। एशिया कप के आगाज को अब चंद ही दिन बचे हैं। ऐसे में भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसको की उत्सुकता अपने चरम पर पहुंच चुकी है। 27 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत होने वाली है और ठीक इसके एक दिन बाद भारतीय टीम को अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के क्रिकेट के में भिड़ना है। भारत-पाकिस्तान की इससे पहले भिड़ंत 10 महीने पहले टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने भारतीय टीम को 10 विकेट रहते करारी शिकस्त दी थी। उस वक्त टीम के कप्तान विराट कोहली थे, लेकिन अब भारतीय टीम की कमान हिटमैन रोहित शर्मा के हाथों में है। ऐसे में भारतीय टीम के तेवर भी अब पुराने जैसे नहीं रहे। युवा और कुछ दिग्गज खिलाड़ियों से भरी इस टीम के वर्तमान मे हौसले बुलंद हैं। इसी कड़ी में अब पाकिस्तान के लिए एक भारतीय बल्लेबाज टेंशन का सबब बन गया है। ये कोई रोहित, विराट या केएल राहुल नहीं बल्कि एक युवा बल्लेबाज ही है।

indian team

ये खिलाड़ी बना पाकिस्तान के डर की वजह 

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले भारत के एक युवा बल्लेबाज के हालिया रिकॉर्ड से पाकिस्तान का खेमा सहमा हुआ है। ये कोई और नहीं बल्कि कुछ ही मैचों में दुनिाया को अपनी काबिलियत का अहसास करवाने वाले दीपक हुड्डा हैं। पिछले कुछ समय से दीपक हुड्डा भारतीय टीम के लिए लकी चार्म बने हुए हैं। दीपक ने जितने भी मैच भारत की टीम के लिए खेले है, उस सभी मैचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। अब देखने वाली बात ये है कि क्या टीम मैनेजमेंट उन्हें एशिया कप के दौरान प्लेइंग 11 में जगह देता है या नहीं? वैसे दीपक हुड्डा ने अब तक कुल 9 टी-20 मैच खेले हैं। इसमे से सात बार उनकी बल्लेबाजी आई है और इन सभी मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है।

deepak hooda

बता दें कि टीम इंडिया मंगलवार को एशिया कप के लिए यूएई रवाना होने वाली है। माना जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के साथ यूएई रवाना नहीं हो पाएंगे। वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे से यूएई पहुंचने वाले खिलाड़ियों के साथ ही एशिया कप के लिए टीम इंडिया के साथ ज्वाइन कर सकते हैं। एशिया कप में टीम इंडिया के अभियान का अगाज 28 अगस्त से होना है। टीम इंडिया को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान टीम के साथ भिड़ना है।