newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs NZ: ‘अंडरग्राउंड होने का समय आ गया’, पुजारा ने जड़ा सिक्स तो मजेदार मीम्स की आई बाढ़, पढ़कर हो जाएंगे लोट-पोट

IND vs NZ: इससे पहले पुजारा ने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में छक्का लगाया था। ओवरऑल की बात करें तो 92 टेस्ट में अपना दम दिखा चुके पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में महज 15 छक्के जड़े हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर पुजारा के सिक्स को लेकर जमकर मीम्स और रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

नई दिल्ली। मुंबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट स्पिनर एजाज पटेल के एक पारी में झटके सभी 10 विकेट के कारनामे के लिए जाना जाएगा। इस टेस्ट मैच में दूसरे दिन कई ऐसी चीजें देखने को मिली जिसने सभी के लिए इस दिन को खास बना दिया। इन्हीं में से एक मौका था जब चेतेश्वर पुजारा ने छक्का जड़ा। क्योंकि ऐसा बहुच कम ही देखने को मिला है जब पुजारा के बल्ला गेंद को पवेलियन के पास पहुंचाया हो। हुआ कुछ यूं था कि स्पिनर एजाज पटेल की एक शॉर्ट पिच गेंद पर 33 साल के पुजारा ने मिड-विकेट के ऊपर से शानदार छक्का लगाया। जैसा ही पुजारा की गेंद सीधी बाउंड्री के पार गई लोग हैरान रह गए। यहां खास बात ये थी कि ये पुजारा के बल्ले से दो साल में निकला पहला छक्का था। इससे पहले पुजारा ने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में छक्का लगाया था। ओवरऑल की बात करें तो 92 टेस्ट में अपना दम दिखा चुके पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में महज 15 छक्के जड़े हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर पुजारा के सिक्स को लेकर जमकर मीम्स और रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

यहां देखें फैन्स के मजेदार मीम्स और रिएक्शन