newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2023: आईपीएल 16 के छठे मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला, ऐसी है दोनों की प्लेइंग इलेवन

IPL 2023: ये मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में होना है। ऐसा चार सालों के बाद हो रहा है जब चेन्नई टीम अपने ग्राउंड में ही मुकाबला खेलते हुए नजर आएगी। ये मुकाबला रोमांचक रहने वाला है। तो चलिए आपको बताते हैं कैसी है दोनों की टीम और किस टीम के ज्यादा है जीत के चांस…

नई दिल्ली। 31 मार्च 2023 से आईपीएल 16 (IPL 2023) का आगाज हो चुका है। इस सीजन 16 का आखिरी मुकाबला 21 मई 2023 को गुजरात और बैंगलोर की टीम के बीच खेला जाएगा। आज सोमवार, 3 अप्रैल 2023 को आईपीएल 2023 का छठा मुकाबला होने जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने जा रहे इस मुकाबले को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। ये मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में होना है। ऐसा चार सालों के बाद हो रहा है जब चेन्नई टीम (Chennai Super Kings) अपने ग्राउंड में ही मुकाबला खेलते हुए नजर आएगी। ये मुकाबला रोमांचक रहने वाला है। तो चलिए आपको बताते हैं कैसी है दोनों की टीम और किस टीम के ज्यादा है जीत के चांस…

IPL 2023

कैसा रहा है पिछले मुकाबलों में हाल

आज सोमवार को चेपॉक स्टेडियम में होने जा रहे मुकाबले से पहले नजर चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) पर डालें तो ये दोनों ही टीमों के बीच आईपीएल में सिर्फ एक मैच हुआ है। बीते सीजन में जहां चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में 210 रनों का स्कोर बनाया था। पर जीत लखनऊ सुपर जायंट्स के खाते में गई थी। भले ही आज होने जा रहे मुकाबले में चेन्नई को अपने ग्राउंड में खेलने का मौका मिल रहा हो लेकिन उसे पिछले सीजन की हार से सबक लेने की जरूरत है। क्योंकि अगर को जोश में खेलेगी तो इस बार भी लखनऊ की टीम से उसे हार का मुंह देखना पड़ सकता है।

Chennai Super Kings and Lucknow Super Giants

ऐसी है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स

एमएस धोनी- कप्तान और विकेटकीपर

डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, शिवम दूबे/प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर,राजवर्धन हंगरगेकर, मिचेल सैंटनर।

ipl 16

लखनऊ सुपरजायंट्स

केएल राहुल- कप्तान और विकेटकीपर

मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, आवेश खान, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी/कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड,निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, रवि
बिश्नोई।