newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का 34वां जन्मदिन आज, खिलाड़ी घुड़सवारी का भी रखते है शौक

Happy Birthday Ravindra Jadeja: इन्होंने आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन से अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। टूर्नामेंट के सबसे पहले सीजन में शेन वार्न की कप्तानी वाली चैम्पियन टीम में एक युवा खिलाड़ी था, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था।

नई दिल्ली। टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। रविंद्र जडेजा का आज यानी 06 दिसंबर 1988 को सौराष्ट्र में जन्म हुआ था। खिलाड़ी का अपना आज 34वां जन्मदिन हैं। इन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी। इससे पहले जडेजा ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की थी। इन्होंने आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन से अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। टूर्नामेंट के सबसे पहले सीजन में शेन वार्न की कप्तानी वाली चैम्पियन टीम में एक युवा खिलाड़ी था, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। आइए इनके जन्मदिन पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

जडेजा का परिवार

रविन्द्र जडेजा ने साल 2016 में रीवाबा जडेजा से शादी की। खिलाड़ी के पिता का नाम अनिरुद्ध सिंह जडेजा और माता का नाम लता जडेजा है। इनकी एक बड़ी बहन नैना और दूसरी पदमिनी है। रविन्द्र जडेजा के पिता आर्मी में थे लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्होंने आर्मी छोड़ दी और बाद में उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर ली। जडेजा महज 17 साल की उम्र के थे जब उन्होंने अपनी मां को खो दिया था। इस दौरान रविन्द्र जडेजा इतने टूट चुके थे कि उन्होंने क्रिकेट से भी दूरी बनानी शुरू कर दी इसके बाद इनकी बड़ी बहन नैना ने परिवार को संभाला और घर को चलाने के लिए उन्होंने नर्स की नौकरी ज्वाइन कर ली।

घुरसवारी के शौकीन है जडेजा

रविन्द्र जडेजा को घुरसवारी का बहुत शौक है, उनके पास दो घोड़े भी हैं, जिसमें एक का नाम गंगा और दूसरे का नाम केसरी है। इसके साथ ही जडेजा पहले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में 3 बार में 300 से ज्यादा रन बनाये हैं। अनिल कुंबले के बाद रविन्द्र जडेजा भारत के दूसरे गेंदबाज है जो वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पायदान पर आने वाले खिलाड़ी हैं। साल 2013 में खिलाड़ी रैंकिंग में नंबर-1 पायदान पर आये थे।