newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

LSG Vs SRH: आज IPL में होगा लखनऊ और हैदराबाद के बीच मुकाबला, हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, ड्रीम-11 जानिए मैच की सारी डिटेल्स

LSG Vs SRH: बात करें दोनों ही मजबूत टीमों के बीच हैड टू हैड की तो सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ की टीम भारी दिखाई देती है। इन दोनों टीमों के दरमियान 2 मैच खेले गए हैं जिन्हें लखनऊ की टीम जीतने में सफल रही। इन आंकड़ों से पता चलता है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के आगे सनराइजर्स हैदराबाद के लिए राह मुश्किल नजर आती है। देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में कौन जीत दर्ज करता है।

आईपीएल 2023 में अबतक प्लेऑफ को लेकर पेंच फंसा हुआ है। इस बीच लीग का 58वां मुकाबला आज (13 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए यह मुकाबला लखनऊ को जीतना बेहद आवश्यक है। हालांकि यह मैच हैदराबाद के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है। अगर हैदराबाद को अंतिम चार में प्रवेश करना है तो उसे अपने शेष मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे जो शायद उसके लिए संभव नहीं है। सनराइजर्स की टीम 8 अंक के साथ नौवें नंबर पर है। जबकि 11 अंक के साथ लखनऊ की टीम पांचवें स्थान पर है। आइए हैदराबाद और लखनऊ के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मैच प्रिडिक्शन आदि की बात करने वाले हैं। इसके साथ ही इस आर्टिकल में हम आपको इस मैच के लिए ड्रीम 11 टीम भी बताने वाले हैं।

अगर बात करें दोनों ही मजबूत टीमों के बीच हैड टू हैड की तो सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ की टीम भारी दिखाई देती है। इन दोनों टीमों के दरमियान 2 मैच खेले गए हैं जिन्हें लखनऊ की टीम जीतने में सफल रही। इन आंकड़ों से पता चलता है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के आगे सनराइजर्स हैदराबाद के लिए राह मुश्किल नजर आती है। देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में कौन जीत दर्ज करता है।

यहां देखिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11: क्विंटन डिकॉक, काइल मेयर्स, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मोहसिन खान, कृष्णप्पा गौतम

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11: अनमोलप्रीत सिंह, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), ग्लेन फिलिप, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, विवरांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसेन, मयंक मारकंडे

ड्रीम 11 टीम

LSG vs SRH बेस्ट ड्रीम 11 टीम

Suggestion 1: हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, अभिषेक शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, मार्कस स्टोइनिस, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, मयंक मार्कंडे और मार्को यानसेन।

कप्तान – क्विंटन डी कॉक
उपकप्तान – अभिषेक शर्मा

Suggestion 2: हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम, मार्कस स्टोइनिस, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, अभिषेक शर्मा, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, भुवनेश्वर कुमार और मयंक मार्कंडे।

कप्तान – हेनरिक क्लासेन
उपकप्तान – मार्कस स्टोइनिस