newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WPL 2023 : कश्मकश भरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जाएंट्स को चटाई धूल, WPL के प्लेऑफ में मिली जगह

WPL 2023 : ताहलिया मैक्ग्रा ने 34 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे कितनी खतरनाक बल्लेबाज हैं। मैक्ग्रा 38 गेंदों में 57 रन बनाकर एश्ली गार्डनर की गेंद पर आउट हुईं।

नई दिल्ली। ब्रैबॉर्न स्टेडियम में वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का 17वां लीग मुकाबला 20 मार्च को मुंबई के गुजरात जाएंट्स और यूपी वॉरियर्स के मध्य हुआ। इस मैच में यूपी की टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। इस तरह गुजरात जाएंट्स और आरसीबी के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद धूमिल हो गई। यूपी की टीम को ग्रेस हैरिस ने जीत दिलाई, जिन्होंने तूफानी 72 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

आपको बता दें कि इस मैच में गुजरात जाएंट्स ने टॉस जीता और यूपी वॉरियर्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए। इस तरह यूपी के सामने 179 रनों का टारगेट था। इसे यूपी वॉरियर्स की टीम ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जीता। टीम को 3 विकेट से जीत मिली। वहीं, गुजरात की ये सीजन की छठी हार थी। 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा जब कप्तान एलीसा हीली 12 रन बनाकर आउट हो गईं। किरन नवगिरे के रूप में दूसरा विकेट गिरा, जो 4 रन बना सकीं। तीसरा विकेट यूपी का देविका वैद्य के रूप में गिरा, जिन्होंने 7 रन बनाए। यूपी की वापसी ताहलिया मैकग्रा और ग्रेस हैरिस के कारण संभव हो सकी थी।

गौरतलब है कि की इस मैच में ताहलिया मैक्ग्रा ने 34 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे कितनी खतरनाक बल्लेबाज हैं। मैक्ग्रा 38 गेंदों में 57 रन बनाकर एश्ली गार्डनर की गेंद पर आउट हुईं। टीम को पांचवां झटका दीप्ति शर्मा के रूप में लगा, जो 6 रन बना सकी। ग्रेस हैरिस ने 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत के मुंहाने तक पहुंचाया था।