newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PSL 2023 : उस्मान खान ने जड़ा PSL इतिहास का सबसे ताबड़तोड़ शतक, एक ही मैच में 515 रन के साथ बने कई रिकॉर्ड्स

PSL 2023 : मुल्‍तान सुल्‍तांस ने पीएसएल इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। मोहम्मद रिजवान की मुल्तान टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 262 रन बनाए. इसके जवाब में क्वेटा ग्‍लेडिएटर्स की टीम ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 253 रन बना डाले, लेकिन उसे महज 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

इस्लामाबाद। IPL की तर्ज पर पाकिस्तान में भी पाकिस्तान सुपर लीग का रोमांच कम नहीं है। सभी टीमों की तरफ से इस लीग में एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड्स बन रहे है। शनिवार (11 मार्च) को पीएसएल का 28वां मुकाबला मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेला गया। रावलपिंडी में खेले गए इस मुकाबले में रनों की जमकर बरसात हुई। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 515 रन बनाए, जो किसी एक टी20 मैच में सर्वाधिक हैं। इस दौरान मुल्तान टीम के धाकड़ बल्लेबाज उस्मान खान ने पीएसएल इतिहास का सबसे ताबड़तोड़ शतक जमाया।


आपको बता दें कि इस मुकाबले में मुल्‍तान सुल्‍तांस ने पीएसएल इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। मोहम्मद रिजवान की मुल्तान टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 262 रन बनाए। इसके जवाब में क्वेटा ग्‍लेडिएटर्स की टीम ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 253 रन बना डाले, लेकिन उसे महज 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान मैच में कुल 33 छक्‍के लगे। वहीं, इस मैच के हीरो उस्‍मान खान रहे, जिन्‍होंने सिर्फ 43 गेंदों में 12 चौके और 9 छक्‍के की मदद से 120 रन जोड़े। जिससे उनकी टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकी।

आपको बता दें कि पाकिस्तानी बल्लेबाज उस्‍मान खान ने PSL इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। खान ने ग्‍लेडिएटर्स के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 36 गेंदों में अपना सैकड़ा पूरा करके इतिहास रच दिया। खान ने इस दौरान 279.07 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 43 गेंदों पर 120 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और नौ छक्के शामिल थे। उनसे पहले शुक्रवार को राइली रोसोयू ने 41 गेंदों में शतक जमाकर रिकॉर्ड स्‍थापित किया था, लेकिन उस्मान खान ने 24 घंटे के भीतर ही इस रिकॉर्ड तोड़ डाला।