नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों दो वजहों से चर्चाओं में हैं, एक तो सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी से शादी की वजह से और दूसरा अपनी खराब फॉर्म की वजह से। उनकी खराब फॉर्म अब आलोचकों के निशाने पर है। इस भारतीय ओपनर का मौजूदा फॉर्म ही कुछ ऐसा है कि आलोचना करना एक तरह से बनता भी है। केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में भी बल्ले से कोई खास करिश्मा नहीं कर पाए और चार पारियों को मिलाकर सिर्फ 40 रन बना पाए। इसके बावजूद केएल राहुल को आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भी टीम में अवसर दिया गया।
आपको बता दें कि के एल राहुल की फॉर्म के बारे में आलोचना करने वालों में अब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद कब नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने केएल राहुल पर एक बार फिर से निशाना साधा है। वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि केएल राहुल को काउंटी क्रिकेट खेलकर आना चाहिए। वेंकटेश ने केएल राहुल की तुलना मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों से करते हुए यह बताने की कोशिश है उनका प्रदर्शन कोई खराब नहीं था लेकिन टीम से ड्रॉप कर दिए गए। वेंकटेश ने रिकॉर्ड्स भी दिखाए।
There is a view that KL Rahul has an outstanding overseas Test record. But stats speak otherwise. He has a test avg of 30 overseas in 56 innings. He has scored 6 overseas centuries but followed it up with a string of low scores that’s why averaging 30. Let’s look at a few others pic.twitter.com/MAvHM01TcY
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) February 20, 2023
;
के एल राहुल की फॉर्म पर लिखते हुए पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, ‘ केएल राहुल के विषय में एक राय यह है कि उनका विदेशी टेस्ट रिकॉर्ड शानदार है। लेकिन आंकड़े कुछ और ही बयां करते हैं। उनका 56 पारियों में विदेशों में 30 का औसत है उन्होंने 6 शतक बनाए हैं, लेकिन इसके बाद काफी सारे लो स्कोर्स के चलते उनका औसत 30 है। आइए कुछ अन्य खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर नजर घुमाते हैं।
And if overseas performance is a criteria, Ajinkya Rahane despite being out of form and also inconsistent before being dropped had obe of the best overseas Test record, averaging over 40 overseas in 50 test matches. Was out of form and dropped … pic.twitter.com/2Uj5YZe9Cr
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) February 20, 2023
धवन का जिक्र करते हुए वेंकटेश ने लिखा, ‘मौजूदा समय के सलामी बल्लेबाजों में शिखर धवन का विदेशों में औसत सबसे अच्छा है. 5 शतकों के साथ लगभग 40 का औसत. हालांकि वह भी टेस्ट में लगातार अच्छे नहीं रहे हैं, लेकिन श्रीलंका और न्यूजीलैंड में उनके नाम बेहतरीन शतक रहे। साथ ही घर में उनके आंकड़े बेहतर है।
वहीं इस समय भारतीय टीम के चमकते सितारे शुभमन गिल के बारे में वेंकटेश प्रसाद ने आगे कहा, ‘शुभमन गिल का एक संक्षिप्त अंतरराष्ट्रीय करियर रहा है और विदेशों में कुल 14 पारियों में उनका औसत 37 रहा है, जिसमें गाबा टेस्ट की चौथी पारी में बनाए गए 91 रन भी शामिल हैं। वह शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं।’