newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi With India Team: ‘हार-जीत तो लगी रहती है, मुस्कुराइए…’, ड्रेसिंग रूम जाकर भारतीय क्रिकेटरों का इस तरह बढ़ाया था पीएम मोदी ने हौसला, Video

वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से जब भारत हार गया, तो कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ी दुखी हो गए थे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तो रोते हुए मैदान से बाहर आए थे। भारतीय क्रिकेटरों को पीएम नरेंद्र मोदी सांत्वना देने और जोश बढ़ाने के लिए ड्रेसिंग रूम पहुंचे थे।

अहमदाबाद। वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से जब भारत हार गया, तो कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ी दुखी हो गए थे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तो रोते हुए मैदान से बाहर आए थे। भारतीय क्रिकेटरों के इस दुख के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी उनको सांत्वना देने और जोश बढ़ाने के लिए ड्रेसिंग रूम पहुंचे थे। ड्रेसिंग रूम में भारतीय खिलाड़ियों के साथ पीएम मोदी की तस्वीरें सोमवार यानी बीते कल वायरल हुई थीं। आज मोदी की क्रिकेटरों से मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में क्रिकेटरों से मोदी मिलते और उनका हौसला बढ़ाते दिख रहे हैं। पीएम मोदी ने क्रिकेटरों से मुलाकात के दौरान कहा कि हार और जीत तो लगी रहती है। उनको मुस्कुराने के लिए भी पीएम मोदी ने कहा और दिल्ली आने का न्योता दिया। देखिए इस वीडियो में किस तरह पीएम मोदी भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों का हौसला बढ़ा रहे हैं।

पीएम मोदी जब भारतीय क्रिकेटरों से मिलने ड्रेसिंग रूम गए थे, तब उन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 24 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी को सीने से भी लगाया था। मोदी यहां ज्यादातर क्रिकेटरों से बाबू-बाबू कहकर बात करते नजर आए। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ से भी हाथ मिलाया और उनको भी टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी। मोदी जिस तरह भारतीय क्रिकेट टीम से मिलने और ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद उनका मनोबल बढ़ाने पहुंचे, वैसा कभी पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने नहीं किया। मोदी के इस कदम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। तमाम क्रिकेटरों ने भी मोदी के इस कदम की सराहना की है।

pm 1

वर्ल्ड कप फाइनल से पहले भारतीय टीम ने सभी 10 मैच जीते थे। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया को भी लीग मैच में हराया था, लेकिन दुर्भाग्य था कि वर्ल्ड कप फाइनल मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ी जल्दी-जल्दी आउट होते गए और पूरी टीम महज 140 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई। वर्ल्ड कप में पहली बार भारत ने किसी मैच में सभी विकेट भी गंवाए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट जल्दी चटकाए, तो उम्मीद बंधी कि भारत एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनेगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और नतीजे में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इससे भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी बहुत दुखी हुए थे। फैंस ने हालांकि इस पराजय के बाद भी भारतीय क्रिकेटरों की जमकर सराहना की थी। अब भारत को 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के 5 मैच खेलने हैं। इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है।