newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND VS AUS, WC 2023 Final: OTT पर टूट पड़े दर्शक, व्यूअर्स की संख्या पहुंची 5.5 करोड़ के पार

WC 2023, IND VS AUS: इससे पहले वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले को भी ओटीपी प्लेटफॉर्म पर 5 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा था जिसने अपने सभी पुराने रिकॉर्डों को ध्वस्त कर दिया था। उधर, स्टेडियम में इस वक्त 1 लाख 30 हजार लोग अभी मैच देख रहे हैं। मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया राष्ट्रगान गा रही थी, तो पूरा स्टेडियम राष्ट्रगान के सम्मान में खड़ा हो गया था।

नई दिल्ली। कहते हैं कि क्रिकेट और राजनीति में कब क्या हो जाए, कह पाना मुश्किल है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी मुकाबले को ध्यान में रखते हुए उक्त वाक्य बिल्कुल सटीक साबित होता हुआ नजर आ रहा है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि जिस गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 80 रन का योगदान दिया था। आज वही गिल 4 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए।

उधर, न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस विराट कोहली ने 117 रनों की पारी खेली थी। वो भी अर्धशतक पारी बनाकर आउट हो गए। वहीं, श्रेयस अय्यर भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। उधर, रोहित शर्मा भी 47 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में अब मैच का पूरा दारोमदार केएल राहुल के कांधों पर आ चुका है। अब ऐसे में वो मैच को कहां ले जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि ओटीटी पर इस वक्त भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच को 5.5 करोड़ लोगों से भी अधिक देख रहे हैं।

इससे पहले वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले को भी ओटीपी प्लेटफॉर्म पर 5 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा था जिसने अपने सभी पुराने रिकॉर्डों को ध्वस्त कर दिया था। उधर, स्टेडियम में इस वक्त 1 लाख 30 हजार लोग अभी मैच देख रहे हैं। मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया राष्ट्रगान गा रही थी, तो पूरा स्टेडियम राष्ट्रगान के सम्मान में खड़ा हो गया था।

आपको बता दें कि टॉस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के पक्ष में गिरा, तो उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और अपनी प्रतिद्वंदी टीम भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। वहीं, इस बारे में जब कप्तान रोहित शर्मा से सवाल किया गया, तो उन्होंने संतुष्टि जाहिर की। बहरहाल, अब मैच का रुख रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।