newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs New Zealand, World Cup 2023 Semi Final: भारत-न्यूजीलैंड मैच में व्यूअरशिप ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 5 करोड़ से ज्यादा लोग OTT पर देख रहे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल

India vs New Zealand, World Cup 2023 Semi Final: ध्यान दें, डिज्नी हॉटस्टार और आईपीएल के मीडिया वेंचर के बीच प्रतिद्वंदता अपने चरम पर पहुंच चुकी है। गत एक सालों में डिज्नी हॉटस्टार के लगभग 2.37 करोड़ पेड सब्सक्राइबर्स कम हुए हैं। सनद रहे कि रिलायंस के वायकॉम-18 ने 2023 से 2027 तक लगभग 2.9 अरब डॉलर (23 हजार 917 करोड़ रुपए) में IPL डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल किए थे, जो पहले डिज्नी के पास थे।

नई दिल्ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच हो रहे सेमीफाइनल मुकाबले ने व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 5 करोड़ से भी अधिक लोग मैच लाइव देख रहे हैं। यह अब तक का सर्वाधिक बड़ा रिकॉर्ड है। इससे पहले इंडिया और साउथ अफ्रीका मैच को 4.4 करोड़ से भी अधिक लोगों ने मैच देखा था। वहीं, वानखेड़े स्टेडियम में अभी 33 हजार से भी अधिक लोग मैच देख रहे हैं।

कहां-कहां देख सकते हैं आप लाइव मैच ?

आपको बता दें कि विश्व कप मैचों के ब्रॉडकास्ट राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास है। वहीं, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी आप लाइव मैच देख सकते हैं। सनद रहे कि गत 9 जून को ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने ऐलान किया था कि फैंस एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 का लाइव मैच फैंस फ्री देख सकते हैं। हालांकि, हॉटस्टार अपनी व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए जिओ सिनेमा की राह पर चल रहा है। जिओ ने आईपीएल 2023 के मैच भी फ्री दिखाए थे, जिसकी मुकेश अंबानी की व्यूअरशिप में काफी इजाफा हुआ था।

ध्यान दें, डिज्नी हॉटस्टार और आईपीएल के मीडिया वेंचर के बीच प्रतिद्वंदता अपने चरम पर पहुंच चुकी है। गत एक सालों में डिज्नी हॉटस्टार के लगभग 2.37 करोड़ पेड सब्सक्राइबर्स कम हुए हैं। सनद रहे कि रिलायंस के वायकॉम-18 ने 2023 से 2027 तक लगभग 2.9 अरब डॉलर (23 हजार 917 करोड़ रुपए) में IPL डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल किए थे, जो पहले डिज्नी के पास थे।

कैसा है भारतीय टीम का प्रदर्शन

उधर, अगर बात भारतीय टीम के प्रदर्शन की करें, तो कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और विरोधी टीम को गेंदबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 398 रन का लक्ष्य कीवी टीम को दिया है।