नई दिल्ली। बीते दिन पहले गुरुवार 18 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज की शुरुआत हुई। हैदराबाद में खेले गए इस वनडे मैच की शुरुआत दोपहर 1.30 बजे से हुई। 1 बजे मैच का टॉस हुआ जिसमें भारतीय टीम ने इसे जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम उतरी टीम इंडिया ने 349 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक लगाया। इसके अलावा गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के आगे 350 का लक्ष्य रखा था जो वो हासिल नहीं कर पाई। 12 रनों से टीम इंडिया की झोली में जीत आई। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो गई है।
यहां देखें Video
1⃣ Frame
3️⃣ ODI Double centurionsExpect a lot of fun, banter & insights when captain @ImRo45, @ishankishan51 & @ShubmanGill bond over the microphone ? ? – By @ameyatilak
Full interview ? ? #TeamIndia | #INDvNZ https://t.co/rD2URvFIf9 pic.twitter.com/GHupnOMJax
— BCCI (@BCCI) January 19, 2023
वायरल हुआ रोहित शर्मा संग शुभमन और ईशान का वीडियो
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का स्टार ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill और ईशान किशन (Ishan Kishan) संग एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में तीनों के बीच मस्ती मजाक और दोस्ताना देखा जा सकता है। वीडियो में रोहित शर्मा 149 गेंदों पर 208 रन बनाने वाले शुभमन गिल की तारीफ करते हैं साथ ही उनका डबल सेंचुरी क्लब (Double Century Club) में स्वागत भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
?.?.?.
?????? ??????? ???
Take a bow, @ShubmanGill ??#INDvNZ pic.twitter.com/wwvQslGTxb
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
इस इंटरव्यू में ईशान किशन ने जब शुभमन गिल से अपना मैच से पहले का रूटीन बताने को कहा तो गिल कहते हैं कि ‘ईशान उनका मैच से पहले का सारा रूटीन ही खराब कर देते हैं।’ ईशान काफी तेज आवाज में फिल्में देखता है और सोने भी नहीं देता। इस बीच किशन मजाक में कहते हैं कि गिल उनके साथ कमरा शेयर करते हैं इसलिए उन्होंने पहले वनडे में मेरे भी अपने हिस्से के रन बना लिए। वीडियो में आगे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जब ईशान किशन से मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि उन्होंने (गिल) दोहरा शतक बनाने के बाद 3 मैच नहीं खेले ऐसा क्यों?, तो इसपर किशन हंसते हुए कहते हैं ‘भाई, आप कप्तान हो।”
सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
बल्लेबाज उम्र विपक्षी टीम साल
शुभमन गिल 23 साल 132 दिन न्यूजीलैंड 2023
ईशान किशन 24 साल 145 दिन बांग्लादेश 2022
रोहित शर्मा 26 साल 186 दिन ऑस्ट्रेलिया 2013