newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs New Zealand, World Cup 2023 Semi Final: विराट ने तोड़ा क्रिकेट के भगवान सचिन का रिकॉर्ड, तो PM मोदी और अमित शाह ने भी कही ये दिल छू देने वाली बात

India vs New Zealand, World Cup 2023 Semi Final: सचिन ने वनडे में 49 शतक जड़े हैं, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक ज़ड़कर वनडे में 50वां शतक जड़कर सचिन का यह रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर खुशी का माहौल है। वहीं, अब इस पर पीएम मोदी और अमित शाह का भी रिएक्शन सामने आया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा है।

नई दिल्ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान किंग कोहली ने यह साबित कर दिया है कि वो सच में किंग कोहली ही हैं। उन्होंने जिस तरह से क्रिेकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का एक नहीं, बल्कि दो- दो रिकॉर्ड तोड़ा है, उसे लेकर सोशल मीडिया पर खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। खुद सचिन तेंदुलकर ने वर्षों पुराना किस्सा याद कर विराट को बधाई दी है, तो वहीं अब पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी विराट को बधाई दी है। आखिर दोनों राजनेताओं ने अपने बधाई संदेश में क्या कुछ कहा है। आगे हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे, लेकिन आइए उससे पहले जरा ये जान लेते हैं कि आखिर किंग कोहली ने अपनी पारी में क्या कारनामा स्थापित किया है?


बता दें कि विराट कोहली ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान 673 वाला आंकड़ा हासिल कर लिया। विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान 80 रन पर यह सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। वनडे वर्ल्ड कप में विराट ने 674 रन बनाकर क्रिकेट के भगवान सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं, कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान शतक जड़कर सचिन का एक और रिक़ॉर्ड तोड़ दिया। बता दें कि सचिन ने वनडे वर्ल्ड कप में 49 शतक जड़े हैं, जबकि विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक ज़ड़कर वनडे में 50वां शतक जड़कर सचिन का यह रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर खुशी का माहौल है। वहीं, अब इस पर पीएम मोदी और अमित शाह का भी रिएक्शन सामने आया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा है।

विराट कोहली द्वारा हासिल की गई इस उपलब्धि पर पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आज, @imVkohli उन्होंने न केवल अपना 50वां एकदिवसीय शतक बनाया है, बल्कि उत्कृष्टता और दृढ़ता की भावना का भी उदाहरण दिया है जो सर्वोत्तम खेल कौशल को परिभाषित करता है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि उनके स्थायी समर्पण और असाधारण प्रतिभा का प्रमाण है। मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं। वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मानदंड स्थापित करते रहें।

उधऱ, अमित शाह ने भी ट्वीट कर विराट कोहली को बधाई दी, जिसमें उन्होंने कहा कि, ’50वां वनडे शतक 👏 को साधुवाद @imVkohli वनडे क्रिकेट में अपना 50वां शतक बनाने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के लिए। यह आपकी उत्कृष्ट खेल भावना, समर्पण और निरंतरता का प्रमाण है। आप अपने खेल को एक नए स्तर पर ले जाएं। देश को आप पर गर्व है। बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपनी आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूडीलैंड को 398 का लक्ष्य दिया है। उधर, लक्ष्य का पीछा करने के मकसद से कीवी टीम मैदान में उतर चुकी है।