newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Watch Video: विराट कोहली पर भी चढ़ा प्रभु श्रीराम का खुमार, अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर तीर मारते दिखे, वीडियो वायरल

Lord Ram Impact on Virat Kohli, India vs South Africa 2nd test: दरअसल पिच पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज केशव महाराज आते है, तो इस दौरान बॉलीवुड फिल्म ‘आदिपुरुष’ का मशहूर गाना ‘राम सिया राम’ बजाने लगता है। तभी कोहली ‘धनुष-बाण’ चलते है और फिर हाथ जोड़ने लगते है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं।

नई दिल्ली। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच केपटाउन के Newlands क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज के तूफान में साउथ अफ्रीका पूरी तरह से ढह गई। महज अफ्रीका टीम 55 रन पर समिट गई। इसी मैच के बीच भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें प्रभु श्रीराम का खुमार उनके सिर पर भी चढ़ते हुए दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं किंग कोहली तीर कमान चलते हुए भी कैप्चर किए गए हैं और हाथ जोड़ते हुए भी दिखे।

मैदान पर कोहली ने ‘राम सियाराम’ गाने पर चलाया धनुष 

दरअसल पिच पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज केशव महाराज आते है, तो इस दौरान बॉलीवुड फिल्म ‘आदिपुरुष’ का मशहूर गाना ‘राम सिया राम’ बजाने लगता है। तभी कोहली ‘धनुष-बाण’ चलते है और फिर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के सामने भगवान राम को हाथ जोड़ने लगते है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहे है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियां शामिल होगी। बॉलीवुड से लेकर खेल जगत के दिग्गज इस आयोजन में मौजूद रहेंगे।

हालांकि पहली बार नहीं है जब अफ्रीका गेंदबाज केशव महाराज मैदान पर आए हो और राम सियाराम बजा हो। इससे पहले वनडे मैच के दौरान भी जब वो बैटिंग करने आते है तो स्टेडियम में यही राम भजन बजने लगता था। विकेटकीपर केएल राहुल उनसे बातचीत करते हुए कहते है कि केशव भाई जब भी मैदान पर आते हो ये गाना बजने लगता है। सोशल मीडिया पर दोनों की बातचीत का वीडियो काफी वायरल भी हुआ था।

IND vs SA: अफ्रीका की पहली पारी 55 रन पर हुई ढेर

वहीं दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो, साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय गेंदबाजों के आगे अफ्रीकाई टीम महज 55 रन पर ढेर हो गई है। सिराज ने 6 विकेट चटकाए। जबकि, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने 2 विकेट प्राप्त किए।