नई दिल्ली। विराट कोहली ऐसे क्रिकेटर हैं जिनकी लोकप्रियता किसी बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं है। क्रिकेट की दुनिया में अपने नाम का सिक्का जमाने वाले किंग कोहली जल्द ही एशिया कप (Asia Cup 2023) में खेलते हुए नजर आएंगे। आज 29 अगस्त को टीम इंडिया इस मुकाबले में शामिल होने के लिए श्रीलंका के लिए रवाना होगी। फैंस एक और जहां पहले ही क्रिकेट फैंस एशिया कप को लेकर एक्साइटिड है कि अब विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।
क्या है ऐसा विराट कोहली की इस तस्वीर में…
भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर खिलाड़ी विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में विराट कोहली नए लुक में नजर आ रहे हैं। देखा जा सकता है कि कोहली के हेयरस्टाइल में उनके साइड से बाल जीरो कट किए गए हैं और बीच के और पीछे के बाल बड़े हैं। इस नए लुक में कोहली की दाढ़ी भी बालों से मैच र रही है।
फैंस को पसंद आ रहा कोहली का नया लुक
विराट कोहली के इस नए लुक वाली तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इन तस्वीरों में वो काफी कूल लग रहे हैं। फैंस भी क्रिकेटर की तस्वीरों पर प्यार बरसाते हुए उनके लुक को “कूल” बता रहे हैं। यहां आपको बता दें कि ये दूसरी बार है जब किंग कोहली ने इस साल अपने हेयरस्टाइल को चेंज किया है।
कब से शुरु हो रहा एशिया कप 2023
एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है। टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में नेपाल और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी। ये पहली बार है कि एशिया कप में नेपाल खेलेगा। इस बार एशिया कप में जिन देशों की टीमें शामिल होंगी उनमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, और श्रीलंका- एशिया के 5 फुल मेंबर नेशन और नेपाल है।