newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Cup 2023, IND VS PAK: पाक के खिलाफ गलत जर्सी पहनकर मैदान में उतरे विराट कोहली, फिर क्या हुआ जानिए

World Cup 2023, IND VS PAK: पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश की थी, लेकिन टीम इंडिया ने उनकी इस कोशिश को धराशायी कर दिया और उसको दो शीर्ष क्रम बल्लेबाजों को पवेलियन रवाना कर टीम इंडिया ने अपने गेंदबाजों के जरिए विरोधी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की।

नई दिल्ली। जिस लम्हें का इंतजार…भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों को था..आखिरकार…वो लम्हा आ ही गया…जब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि, पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि अगर भारत टॉस जीतता है, तो बहुत मुमकिन है कि वो पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करे, लेकिन टीम इंडिया ने यकायक गेंदबाजी का फैसला लेकर अपने प्रशंसकों को चौंका दिया। इस बीच कई लोगों ने सवाल भी उठाया कि आखिर क्यों टीम इंडिया ने गेंदबाजी का फैसला किया, तो इस पर कुछ लोगों ने जवाब देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौसम की मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नमी पड़ने की संभावना है, जिसे ध्यान में रखते हुए पहले टीम इंडिया ने बल्लेबाजी ना करके गेंदबादी करने का फैसला किया।

वहीं, बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश की थी, लेकिन टीम इंडिया ने उनकी इस कोशिश को धराशायी कर दिया और उसको दो शीर्ष क्रम बल्लेबाजों को पवेलियन रवाना कर टीम इंडिया ने अपने गेंदबाजों के जरिए विरोधी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की। बहरहाल, मैच आगे चलकर कैसा रहता है? इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

उधर, मैच के बीच विराट कोहली अपनी जर्सी को लेकर सुर्खियों में आ गए। दरअसल, सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं कि विराट कोहली ने गलत जर्सी पहनी हुई है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, विराट कोहली से जुड़ी एक जर्सी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। पहली नजर में उनकी जर्सी अन्य खिलाड़ियों अलहदा नजर आ रही है, जो कि फिलहाल चर्चा में बनी हुई है। बहरहाल, अब उन्होंने गलत जर्सी पहनी है या गलत? ये तो फिलहाल वही बता पाएंगे, जब उनका सामना मीडिया से होगा।