नई दिल्ली। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के महामुकाबले में शनिवार को भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पराजित कर दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद डाला। वहीं पाकिस्तान से मुकाबले के बाद भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली का वीडियो सामने आया है। जिसमें किंग कोहली पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से मुलाकात की। इस दौरान दोनों खिलाड़ी बातचीत करते हुए भी दिखाई दिए। इतना ही नहीं कोहली ने अपनी सिग्नेचर की हुई टी-शर्ट बाबर आजम को गिफ्ट भी की। कोहली के इस दरियादिली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस उनकी प्रशंसा भी कर रहे है।
View this post on Instagram
लेकिन पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम को ये बिल्कुल भी पसंंद नहीं आया है। अकरम इस बात से आक्रोश में दिखे कि आखिर टीम इंडिया से बुरी तरह से मात खाने के बाद बाबर आजम ने विराट कोहली से स्टेडियम में साइन की हुई जर्सी क्यों ली? पाकिस्तान के टीवी चैनल पर बतौर एक्सपर्ट के तौर पर अकरम से इस पर सवाल किया गया। तो वो बाबर पर आग बबूला हो गए।
Wasim Akram criticised Babar Azam for taking shirt openly by Virat Kohli – “Babar should have not met Kohli in the ground. This was not the situation to meet Kohli openly. Babar should have taken the shirt privately from Virat.” #CWC23 pic.twitter.com/2YZIkeOiLo
— Arfa Feroz Zake (@ArfaSays_) October 14, 2023
अकरम ने कोहली द्वारा बीच मैदान में जर्सी लेने पर बाबर आजम की आलोचना की। अकरम ने कहा, “बाबर आजम को मैदान में कोहली से नहीं मिलना चाहिए था। कोहली से खुलेआम मिलने की यह स्थिति नहीं थी। बाबर को विराट से निजी तौर पर टी-शर्ट लेनी चाहिए थी।आज का ये दिन बिल्कुल ऐसा नहीं था। अगर चाचा के पुतर ने कह दिया है कि टी-शर्ट चाहिए कोहली की..तो मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में जाकर लें।”
Wasim Akram says “Babar Azam shouldn’t have asked Virat Kohli his Tshirt”pic.twitter.com/KREc7H41Pm#INDvsPAK #indvspak2023 #Rizwan #RohitSharma𓃵 #IndiaVsPakistan #CWC23 #ICCCricketWorldCup23 pic.twitter.com/NEhiFEzEMp
— ICT Fan (@Delphy06) October 14, 2023
अहमदाबाद में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल
वहीं मैच की बात करे तो, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जो कि भारत के लिए सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने आई पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी रही। ओपनिंंग करने आए अब्दुल्ला शफीक (20) और इमाम-उल-हक (36) ने पाकिस्तान की अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद कप्तान बाबर ने अर्धशतक लगाया और रिजवान ने 49 रन की पारी खेली। एक समय लग रहा था कि पाकिस्तान बड़ा स्कोर खड़ा करेगी। लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम को 42.5 ओवर में 191 रनों पर ढेर कर दिया।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने मैच पर आसानी से अपने नाम कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 86 और श्रेयस अय्यर की नाबाद 53 की पारी के बदौलत भारत ने आसानी से जीत हासिल कर ली। टीम इंडिया ने 30.3 ओवर में इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया। इसके साथ ही विश्व कप में भारत ने लगातार तीसरी जीत प्राप्त की। साथ ही प्वाइंट टेबल में भारत ने पहले स्थान पर अपना दबदबा बना लिया है।
Here’s The Points Table After 12th Match Of ICC Cricket World Cup 2023
📷: ICC#CWC23 #ICCWorldCup #ICCCricketWorldCup #CricketWorldCup2023 #ODICricket #IND #AUS #NZ #SA #PAK #BAN #AFG #SL #ENG #NED #CricketWorld #cricketupdates #cricketshaukeens pic.twitter.com/dqfrZt199M
— SportsTiger (@The_SportsTiger) October 14, 2023