newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Virat Kohli Injured Before Champions Trophy Final 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले विराट कोहली चोटिल, रोहित शर्मा के संन्यास पर शुभगन गिल का बड़ा बयान

Virat Kohli Injured Before Champions Trophy Final 2025 : विराट के घुटने में गेंद लग जाने से उनको चोट आई है जिसके बाद उन्होंने प्रैक्टिस भी नहीं की। मेडिकल टीम और फिजियो ने मैदान पर जाकर विराट का उपचार किया, हालांकि इसके बाद विराट घुटने पर पट्टी बांधे हुए मैदान पर ही बैठे रहे।

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से एक दिन पहले भारतीयों के लिए परेशान करने वाली खबर आई है। दरअसल टीम इंडिया के स्टार बैट्समैन विराट कोहली अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं। विराट के घुटने में गेंद लग जाने से उनको चोट आई है जिसके बाद उन्होंने प्रैक्टिस भी नहीं की। मेडिकल टीम और फिजियो ने मैदान पर जाकर विराट का उपचार किया, हालांकि इसके बाद विराट घुटने पर पट्टी बांधे हुए मैदान पर ही बैठे रहे। इस बात से उम्मीद लगाई जा रही है कि विराट की चोट हल्की है और वो फाइनल खेलेंगे।

दूसरी तरफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर भी तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसी आशंका है कि रोहित शर्मा कल यानी 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेलने के बाद वनडे इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इन कयासों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। दुबई में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जब पत्रकारों ने गिल से रोहित के संन्यास के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि फिलहाल कप्तान अपने रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे हैं।

गिल ने आगे बताया कि रोहित ने अपने संन्यास के बारे में ड्रेसिंग रूम में किसी तरह की कोई चर्चा नहीं की है। उन्होंने कहा कि फिलहाल रोहित शर्मा का पूरा फोकस चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने पिछले साल 2024 में भारत के टी20 वर्ल्डकप जीतने के बाद 20 ओवर के क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। रोहित अभी वनडे और टेस्ट मैच खेलते हैं। गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल दुबई के स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला जाना है जिसका क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है।