newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs SA: अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले कोहली ने की पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मुलाकात, Photo वायरल

IND vs SA: पाकिस्तानी टीम का भी अगला मैच पार्थ में खेलना है। वहीं अफ्रीका के खिलाफ मैच से विराट कोहली की पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। उधर सोशल मीडिया पर ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स फोटो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। रविवार 30 अक्टूबर को भारत का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ होगा। भारतीय टीम अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी। बता दें कि भारत ने अब तक अपने दोनों मुकाबले जीते है। टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी। इसके अलावा दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 56 रनों से हराया दिया। इसके साथ ही ग्रुप-2 में  भारत पहले स्थान पर काबिज है। इसी बीच कल साउथ अफ्रीका से होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज  विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

जिसमें कोहली पाकिस्तान के दो क्रिकेटरों के साथ मुलाकात करते हुए दिखाई रहे है। इस फोटो में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी कोहली के साथ पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ नजर आ रहे है। तीनों ही खिलाड़ी आपस में बातचीत भी कर रहे है। बता दें कि रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया पार्थ पहुंच गई है। पाकिस्तानी टीम का भी अगला मैच पार्थ में खेलना है। वहीं अफ्रीका के खिलाफ मैच से विराट कोहली की पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। उधर सोशल मीडिया पर ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स फोटो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

कई यूजर का कहना है कि विराट कोहली पाकिस्तान को नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टिप्स दे रहे है। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि आखिर कोहली किस बात को लेकर चर्चा कर रहे है।

आपको बता दें कि विराट कोहली ने विश्वकप के आगाज मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। मैच का फैसला आखिरी गेंद तक गया था। वहीं टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान अपने लगातार दोनों मुकाबले हार चुकी है। ऐसे में पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से करीब-करीब बाहर होती दिखाई दे रही है।