
नई दिल्ली। टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। रविवार 30 अक्टूबर को भारत का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ होगा। भारतीय टीम अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी। बता दें कि भारत ने अब तक अपने दोनों मुकाबले जीते है। टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी। इसके अलावा दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 56 रनों से हराया दिया। इसके साथ ही ग्रुप-2 में भारत पहले स्थान पर काबिज है। इसी बीच कल साउथ अफ्रीका से होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
जिसमें कोहली पाकिस्तान के दो क्रिकेटरों के साथ मुलाकात करते हुए दिखाई रहे है। इस फोटो में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी कोहली के साथ पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ नजर आ रहे है। तीनों ही खिलाड़ी आपस में बातचीत भी कर रहे है। बता दें कि रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया पार्थ पहुंच गई है। पाकिस्तानी टीम का भी अगला मैच पार्थ में खेलना है। वहीं अफ्रीका के खिलाफ मैच से विराट कोहली की पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। उधर सोशल मीडिया पर ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स फोटो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
Shaheen Afridi and Haris Rauf had a chat with Virat Kohli ????
Can you guess the conversation? ?️#T20WorldCup pic.twitter.com/H9tD1O7C13
— Geo Super (@geosupertv) October 29, 2022
कई यूजर का कहना है कि विराट कोहली पाकिस्तान को नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टिप्स दे रहे है। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि आखिर कोहली किस बात को लेकर चर्चा कर रहे है।
#NZvsSL
Virat Kohli meets Haris and Shaheen in Perth❤#ViratKohli #KingKohli #INDvsPAK2022 #PakistanCricket pic.twitter.com/LPyeXit1C6— mr. pt pandit (@mrptpandit1) October 29, 2022
Virat Kohli with Shaheen Shah Afridi and Haris Rauf in Perth #INDvSA #PAKvNED #T20WorldCup pic.twitter.com/fXz44qtQKe
— ???︎?︎??????????™ ??❤️ (@MSDianMrigu) October 29, 2022
Our pacers Haris Rauf and Shaheen Afridi met Virat Kohli in ????? ?
?: CricketPakistan | #GreenShirts pic.twitter.com/I2wXcjBzo4
— Green Shirts ??? (@greenshirts17) October 29, 2022
Shaheen and rauf taking tips from Virat Kohli #ViratKohli #pakistan pic.twitter.com/kBOcndaRp8
— Ravi Shukla (@RaviForCricket) October 29, 2022
आपको बता दें कि विराट कोहली ने विश्वकप के आगाज मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। मैच का फैसला आखिरी गेंद तक गया था। वहीं टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान अपने लगातार दोनों मुकाबले हार चुकी है। ऐसे में पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से करीब-करीब बाहर होती दिखाई दे रही है।