
नई दिल्ली। हाल ही में फिल्म RRR के मशहूर गाना नाटू-नाटू ने ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर हर भारतीय का सीना गर्व चौड़ा कर दिया था। राजामौली की फिल्म RRR के सॉन्ग नाटू-नाटू को ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला। वहीं इस गाने का फीवर पूरे विश्वभर में देखने को मिल रहा है। सभी की जुबां पर इस गाने के बोल है। इतना ही नहीं नाटू-नाटू के गाना का हुक स्टेप हर कोई कॉपी कर रहा है। इस गाने के खुमार से टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली भी नहीं बच पाए। कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें क्रिकेट के मैदान में नाटू-नाटू गाने के स्टेप्स करते दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में फील्डिंग के दौरान विराट कोहली ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू के हुक स्टेप करते हुए दिखाई दिए। मैच के दौरान किसी फैंस ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो पर सोशल मीडिया जमकर शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Virat kohli treat to watch ?#ViratKohli #NaatuNaatu #RRRMoive pic.twitter.com/nUfwAvW7ei
— Balaji Nayak (@Balaji60090163) March 17, 2023
बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने कंगारुओं को पांच विकेट से हरा दिया था। इस मैच कोहली अपने बल्ले से कोई खास कमाल नहीं कर पाए। लेकिन मैदान पर अपने डांस के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। कोहली फिल्डिंग के दौरान यकायक थिरकने लगे। वो नाटू-नाटू गाने को रिक्रिएट करने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Virat kohli enjoying Natu Natu at vizag..????#ViratKohli #INDvsAUS #RRR pic.twitter.com/J2y6OR9Xdf
— चिकू❣️ (@iamChiku9208) March 19, 2023
लोगों के रिएक्शन-
वहीं कोहली के इस डांस मूव पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि पहली दफा नहीं है जब सोशल मीडिया पर कोहली का इस तरह का वीडियो वायरल हुआ हो। इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान कुछ ऐसा बोलते दिखाई दिए थे। जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से आग की तरह फैल गया था।
Virat Kohli doing Natu Natu#ViratKohlipic.twitter.com/pO6t17W2X6
— Mogambo (@IamMogambo_) March 19, 2023
Virat Kohli doing natu natu dance .#ViratKohli #CricketTwitter #NatuNatu pic.twitter.com/Wqb0vhiwJA
— Kittu Reddy (@imprashanth54) March 19, 2023
‘आज प्लेन में उड़ाऊंगा…’ मैच जल्द खत्म कर घर भागना चाहते है कोहली
इस वीडियो में विराट कोहली अपने साथी खिलाड़ियों से कहते है कि प्लेन में पहले ही बैठ जाऊंगा और आज प्लेन में उड़ाऊंगा। कोहली की ये बातें स्टंप माइक में कैद हो गई थी ।
Kohli saying – Plane mei pehle beth jaunga plane m udaunga?#CricketTwitter pic.twitter.com/hkhsHi3zG2
— Aadi (@Aadi_16_) March 13, 2023