नई दिल्ली। एशिया कप का चौथा मुकाबला श्रीलंका के कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबला दिलचस्प मोड़ पर आ चुका है। नेपाली बल्लेबाज भी आक्रमक मुद्रा में नजर आ रही है। नेपाल की ओर से भी शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा जारी है। उधर, टीम इंडिया दमदार गेंदबाजी की बदौलत नेपाल पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। हालांकि, शुरुआत में भारत की फिल्डिंग फुस्सी साबित हुई। पहले श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और ईशान किशन ने आसान सा कैच छोड़कर नेपाल को जीवनदान दिया था, लेकिन इसके बाद रविंद्र जडेजा ने मोर्चा संभालते हुए नेपाल के खेमे में खलबली मचा दी। जडेजा ने नेपाल के तीन बल्लेबाजों को चलता कर दिया।
Indian Cricket team fielding today 😭#IndvsNep pic.twitter.com/eXeCljyhEN
— X (@MSDADDIC) September 4, 2023
उधर, आसान-सा कैच छोड़ने वाले विराट ने भी महज एक हाथ से कैच पकड़कर टीम इंडिया की सख्त फिल्डिंग का पैगाम नेपाली खेमे में पहुंचा दिया। वहीं, शुरुआत में जिस तरह से टीम इंडिया ने तीन कैच छोड़े, उसके बाद से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि क्या टीम इंडिया ऐसी तैयारी के साथ वर्ल्ड कप के मैदान में उतरेगी? लेकिन, बाद में रविंद्र जडेजा ने नेपाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, लेकिन अभी-भी नेपाली टीम दटकर मुकाबला करती हुई नजर आ रही है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद विराट कोहली आलोचनाओं में घिर चुके हैं।
Virat Kohli is dancing during the crucial moments of field settlement. I have never seen MS Dhoni, Sachin Tendulkar or Rohit Sharma doing this. They understand the value of this team, for which 1.5 billion people daily pray to play. #INDvsNEPhttps://t.co/WNQXZXEe3O
— ً (@Ro45King) September 4, 2023
दरअसल, सामने आए इस वीडियो में वो फिल्डिंग के दौरान डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा अपने साथी खिलाड़ियों को अपने निर्धारित पॉजिशन पर भेजते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बीच विराट कोहली द्वारा फिल्डिंग के दौरान डांस किए जाने के बाद लोगों का गुस्सा उनके खिलाफ अपने चरम पर पहुंच चुका है। आइए, आगे आपको वो वीडियो और उस पर आई लोगों की प्रतिक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताते हैं।
सोशल मीडिया का माहौल