newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Virat Kohli: 33 साल के हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता

Happy Birthday Virat Kohli: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘कठिन समय बहुत दिनों तक नहीं रहता, मजबूत लोग इससे बाहर निकल जाते हैं। कोहली को जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं। आप का आने वाला साल ग्रेट हो।’

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आज 5 नवंबर को 33 साल के हो गए हैं। इस वक्त विराट कोहली यूएई में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। आज विराट कोहली का जन्मदिन है और मैदान पर टीम इंडिया स्कॉटलैंड के खिलाफ उतरने वाली है। ऐसे में लोगों को उम्मीदें है कि कोहली जन्मदिन पर लोगों को खास तोहफा जरूर देंगे। सोशल मीडिया पर विराट कोहली को जन्मदिन की बधाईयां मिल रही है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने साल 2019 में पिंक बॉल टेस्ट में उनकी शतकीय पारी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मॉडर्न जमाने के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘कठिन समय बहुत दिनों तक नहीं रहता, मजबूत लोग इससे बाहर निकल जाते हैं। कोहली को जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं। आप का आने वाला साल ग्रेट हो।’

बीसीसीआई ने दी बधाई

आईसीसी ने दी बधाई

वीरेंद्र सहवाग ने दी बधाई

अजिंक्य रहाणे ने दी बधाई

युसुफ पठान ने दी बधाई

मोहम्मद सिराज ने दी बधाई

वसीम जाफर ने दी बधाई

आरसीबी ने दी बधाई

वी वी एस लक्ष्मण ने दी बधाई


आपको बता दें, साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने मलेशिया में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। उस खिताबी जीत के बाद विराट कोहली को 2008 में ही श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबले से अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका हासिल हुआ था। इसके बाद साल 2010 में कोहली ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 और जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था।