
नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से खराब फार्म में चल रहे विराट कोहली रणजी मैच में भी रन नहीं बना सके। रेलवेज के खिलाफ दिल्ली की टीम से खेलते हुए अरुण जेटली स्टेडियम में विराट 15 गेंदों में 6 बनाकर आउट हो गए। 13 सालों के बाद रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रहे विराट कोहली के फैंस उनसे बहुत उम्मीद लगाए बैठे थे मगर उनके सस्ते में आउट होते ही फैंस निराश हो गए। बहुत से दर्शक स्टेडियम से जाने लगे। रेलवे की तरफ से खेलने वाले फास्ट बॉलर ने हिमांशु सांगवान ने विराट कोहली का स्टंप उड़ा दिया।
Virat Kohli’s Ranji Return Ends in Disappointment!
King Kohli dismissed for just 6 runs off 15 balls. Crowd of 15,000+ starts leaving Stadium after his early exit. pic.twitter.com/31VPJsztAP
— shivvayaa (@shivvayaa) January 31, 2025
टीम इंडिया के स्टार बैट्समैन विराट कोहली जब बैटिंग करने के लिए मैदान पर जा रहे थे तब वहां का नजारा देखने लायक था। विराट के फैंस से खचाखच भरे हुए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हर तरफ बस कोहली-कोहली की गूंज सुनाई दे रही थी। फैंस को उम्मीद थी कि कोहली लंबी पारी खेलेंगे और इस दौरान अपने घरेलू मैदान पर चौके और छक्के लगाएंगे, मगर दुर्भाग्यवश विराट कोहली का बल्ला आज भी खामोश रहा और वो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए।
इससे पहले कल दिल्ली और रेलवेज के मैच के पहले दिन विराट कोहली को देखने के लिए दर्शक रात तीन बजे से ही स्टेडियम के बाहर जुटने लगे थे। सुबह होते-होते कोहली के प्रशंसकों का इस कदर हुजूम स्टेडियम के बाहर इकट्ठा हो गया था कि वहां भगदड़ जैसी नौबत आ गई थी। मैच के पहले दिन गुरुवार को दिल्ली की टीम के कप्तान आयुष बदोनी ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी थी इसलिए कल फैंस कोहली को बैटिंग करते नहीं देख सके थे। रेलवेज की टीम ने कल पहले बैटिंग करते हुए 241 रन बनाए थे। आज दिल्ली की टीम जब खेलने उतरी तो 78 रन पर दो विकेट के बाद विराट खेलने आए लेकिन जल्दी ही वापस पवेलियन लौट गए।