
नई दिल्ली। विलुप्ति के कगार पर पहुंच चुकी हिंदी को सहेजने की दिशा में केंद्र की मोदी सरकार अनवरत अनुकरणीय पहल कर रही है। केंद्र की ओर से हिंदी भाषा को प्रशासनिक व पेशेगत जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, लेकिन यह भी एक कटु सत्य है कि आजादी के सात दशकों के उपरांत आज भी दुर्भाग्यवश हिंदी भाषा समाज के कुलीन वर्गों की भाषा नहीं बन पाई है। हालांकि, इस दिशा में कोशिश जारी है, लेकिन मौजूदा सामाजिक परिदृश्य के दृष्टिगत ऐसा लगता है कि उच्च तबके के लोग आज भी इस भाषा से गुरेज ही करते हैं। अब आप भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर विराट कोहली को ही देख लीजिए। बीते दिनों भारत-अफगानिस्तान मैच के बाद भारतीय टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ने उनका इंटरव्यू किया, तो विराट ने रोहित से कहा कि मुझे लगा था कि आप अंग्रेजी में इंटरव्यू लेंगे, लेकिन आप तो हिंदी में बोल रहे हैं, जिस पर रोहित ने जवाब देते हुए कहा कि मैंने सोचा था कि मैं हिंदी अंग्रेजी दोनों भाषाओं का मिश्रण करके इंटरव्यू लूं, लेकिन जब मैंने हिंदी बोलना शुरू किया, तो लय अच्छी बन गई। जिसके बाद मेरा मन किया कि मैं हिंदी में ही आपसे बात करूं। चलिए, यहां तक तो रोहित शर्मा ने बेहद ही अद्भत जवाब देकर हम सभी का मन मोह लिया है। लेकिन, इस बीच विराट कोहली ने हिंदी भाषा को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि वो ट्रोलर के निशाने पर आ गए।
दरअसल, रोहित शर्मा कि हिंदी सुनकर विराट कोहली हंसने लगे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और अब लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन आपको यह जानकर हैरान होगी कि अधिकांश लोग रोहित शर्मा की हिंदी पर हंसने को लेकर विराट कोहली को ट्रोल कर रहे हैं। आइए, आगे हम आपको कुछ ऐसी ही प्रतिक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताते हैं।
What happens when @ImRo45 interviews @imVkohli ☺️ ?
Laughs, mutual admiration & a lot of respect ?- by @ameyatilak
Full interview ?️https://t.co/8bVUaa0pUw #TeamIndia | #AsiaCup2022 | #INDvAFG pic.twitter.com/GkdPr9crLh
— BCCI (@BCCI) September 9, 2022
बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर सोशल मीडिया पर हिंदी को लेकर बहस देखने को मिली है। कुछ लोगों का कहना है कि समाज के कुछ तथाकथित बुद्धजीवी वर्ग के लोगों ने हिंदी भाषा को संकुचित कर दिया है, जो कि निंदनीय है।
“Ithni Shuddh hindi bol raha hain ” ?
Indian cricket team’s Karan Arjun .. https://t.co/UMzBEWDNMd— Ravi (@Rav83559) September 9, 2022
Shuddh Hindi ????
Rohit and Virat ?? https://t.co/0YF97P2u0q
— Deepa ll VKK FanGirl ? (@D4kkvk) September 9, 2022
Ppl who dont understand hindi ? https://t.co/JOJBYALtuq pic.twitter.com/y5VQOncTwF
— Yash Cult Sid (@YashCultSid) September 9, 2022
बता दें कि बीते दिनों एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने अफगानिस्तान को करारी शिकस्त दी। इस बीच विराट कोहली ने इस मैच के साथ टी-20 में अपना 71वां शतक पूरा कर लिया जिसका पूरे देश को इंतजार था। जिसे लेकर ही रोहित शर्मा ने विराट कोहली का इंटरव्यू किया था। अब ऐसे में आपका बतौर पाठक इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम