नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 2021 में शुरु हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच खेला जा रहा है। 5वें टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैदान पर कोहली का डांस करता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है। कोहली के डांस करते हुए इस वीडियो में पूर्व क्रिकेटर व वर्तमान में कॉमेंटेटर वीरेंद्र सहवाग उनके लिए आपत्तीजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। अब इसके बाद फैंस सहवाग की इस बात पर काफी गुस्सा हो रहे हैं। इस वीडियो में सहवाग, कोहली के डांस पर उन्हें छमिया कह कर संबोधित किया है। कई लोग वीरेंद्र सहवाग की इस हरकत पर खरी-खोटी सुना रहे हैं और कुछ तो उनको कमेंट्री से इस्तीफे देने की भी मांग कर रहे हैं।
विराट कोहली आपको कई बार मैदान पर मजे लेते हुए नजर आए होंगे अख्सर ही वो डांस करते हुए देखे जाते है। इस बार भी कोहली इंग्लैंड का विकेट होने पर डांस करके जश्न मना रहे थे, लेनिक उनके इस डांस पर वीरेंद्र सहवाग ने ‘छमिया’ शब्द का प्रयोग किया। अब सहवाग के विराट के लिए इस प्रकार कमेंट पर फैंस अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
सहवाग पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कामाक्षी कौल नाम की एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘वीरेंद्र सहवाग को बैन कर देना चाहिए। पहले रोहित को वडापाव बताया और फिर माफी मांगी और अब यह। कमेंटेटरों को इस तरह की बकवास से दूर रहना चाहिए। देश सुन रहा है। इसके अलग परिणाम हो सकते हैं’।
@virendersehwag should be banned. First called Rohit Vadapav, then posted a had ads apology and now this. Commentators can’t get away with this shit. The country is listening. There need to be consequences. @BCCI #ViratKohli? @SkyCricket #RohitSharma #CricketTwitter #ENGvIND https://t.co/vYaXHH5Ob1
— Kamakshi Kaul (@MahiRatIsGOAT) July 3, 2022
इसके अलावा कई अन्य फैंस भी हैं, जो कि सहवाग की इस बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आए।
Someone sack Sehwag from commentary. Guy said “chamiyan naach rhi hai” after watching Kohli dance after Broad’s wicket
— V X N S H (@sikeitzvxnsh) July 3, 2022
Did I just heard it right ?? @virendersehwag saying to Virat Kohli – “छमिया नांच रही हैं” ….
A commentator saying this to the modern day legend of Indian team ,This is not acceptable @BCCI …This is very poor kind of thing sehwag has done.#INDvENG #ENGvsIND #ENGvIND #INDvsENG pic.twitter.com/fLIF7pRaVg— sandeep ratna (@Vicharofsandeep) July 3, 2022
What is this commentary???? pic.twitter.com/nB8TzlYN1y
— riya (@reaadubey) July 3, 2022
Wtfff did Sehwag just said chamiya to kohli . Man u are legend but you can’t use this kind of words for our legend
— DIVESH THAKUR (@div00989) July 3, 2022