नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच कभी सियासत तो कभी सिनेमा तो कभी कला को लेकर तो कभी खेल को लेकर मतभेद लगे ही रहते हैं। अब इसी बीच दोनों ही मुल्कों के बीच खेल को लेकर फिर से विवादों का बाजार गुलजार हो चुका है। इस बार विवाद की मूल वजह बनकर उभरे हैं वीरेंद्र सहवाग। दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने एक बयान दिया है, जिसे लेकर अभी पाकिस्तानी मीडिया में भारतीय खिलाड़ी की जमकर आलोचना की जा रही है। चलिए, आगे आपको बताते हैं कि आखिर वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा क्या बयान दे दिया है, जिसे लेकर पाकिस्तान मीडिया में बवाल मचा है। आइए, जानते हैं।
दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने शोएब अख्तर को लेकर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने शोएब का जिक्र कर कहा था कि वो 2003 के दौरान बट्टा गेंद डालते थे। सहबाग के इसी बयान को लेकर पाकिस्तानी मीडिया में बहस छिड़ गई है। पाकिस्तानी खेल पत्रकारों द्वारा भारतीय खिलाड़ी की आलोचना की जा रही है। पाकिस्तानी मीडिया में कहा जा रहा है कि वीरेंद्र सहवाग खुद शोएब अख्तर की गेंदबाजी से खौफ खाते थे और अब कह रहे हैं कि शोएब बट्टा गेंदबाजी करते थे। यह बात कुछ समझ नहीं आ रही है। पाकिस्तानी मीडिया में सहवाग के इस बयान को सियासत से प्रेरित बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि 2003 के वर्ल्ड कप में शोएब अख्तर ने 100 मील के रफ्तार से गेंदबाजी की थी।
पाकिस्तानी मीडिया में कहा जा रहा है कि वीरेंद्र सहवाग अब राजनीति में आ चुके हैं तो इसलिए राजनीति से प्रेरित बयान दे रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया में कहा जा रहा है कि वीरेंद्र सहवाग ने यह बयान बहस के बाजार को गुलजार करने के लिए दिया है। फिलहाल, भारतीय खिलाड़ी के बयान को लेकर पाकिस्तानी मीडिया में सियासी बवाल का सिलसिला जारी है। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।