newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kohli-Gambhir Fight: IPL में पहले भी कोहली-गंभीर के बीच छिड़ चुकी है वार, झगड़े के बाद चीकू का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल!

Kohli Gambhir Fight: 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। जहां आरसीबी ने एलएसजी को भारी रनों से मात दी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हार का मुंह दिखाया। इस मैच के दौरान आरसीबी के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और एलएसजी के खिलाड़ी नवीन-उल-हक के बीच थोड़ी भिड़ंत देखने को मिली।

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग का फीवर इन दिनों हर जगह देखने को मिल रहा है। आपने ये तो सुना ही होगा कि टीम के सपोर्टर आपस में भिड़ते दिखते है लेकिन इस बार तो टीम के खिलाड़ियों के बीच ही बहस देखने को मिली। खैर ये पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ है इससे पहले भी खिलाड़ियों के बीच यह बहस देखने को मिली है। 1 मई को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दोनों टीम के बीच तो मुकाबला हुआ ही साथ ही दोनों टीम के खिलाड़ी यानी विराट और गौतम गंभीर के बीच भी काफी बहस देखने को मिली।

विराट और गंभीर के बीच पहले भी हुई थी बहस

दरअसल, 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। जहां आरसीबी ने एलएसजी को भारी रनों से मात दी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हार का मुंह दिखाया। इस मैच के दौरान आरसीबी के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और एलएसजी के खिलाड़ी नवीन-उल-हक के बीच थोड़ी भिड़ंत देखने को मिली। इतना ही नहीं मैच खत्म होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर भी मैदान में आए और उनके और विराट कोहली के बीच लड़ाई देखने को मिली। दोनों के बीच की यह लड़ाई इतनी बढ़ गई कि बीसीसीआई को तीनों पर जुर्माना लगाना पड़ा।

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब इनके बीच यह बहस देखने को मिली है इससे पहले भी साल 2013 में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच काफी तनातनी हुई थी। दोनों की लड़ाई हाथापाई तक पहुंच गई थी तब बाकी खिलाड़ियों को आकर इनका बीच- बचाव करना पड़ा था। उस वक्त गौतम गंभीर कोलकत्ता नाइट राइडर्स टीम की मेजबानी कर रहे थे।

विराट का पोस्ट

आपको बता दें कि विराट और गौतम गंभीर की लड़ाई तो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना ही हुआ है उसके अलावा विराट का पोस्ट भी इंटरनेट पर काफी छाया हुआ है। विराट कोहली ने अभी तीन घंटे पहले(खबर लिखे जाने तक) अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा किया है जिसमें लिखा है कि ‘हम जो कुछ भी सुनते हैं वह एक राय है, तथ्य नहीं… हर चीज जिसे हम परिप्रेक्ष्य के रूप में देखते हैं, वह सत्य नहीं।’ इस पोस्ट को देख हर जगह बस इसकी चर्चा हो रही है।