newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

डेविड वार्नर ने कोहली और खुद के बीच बताई समानताएं

उन्होंने कहा, “अगर आप मुकाबले में हैं तो, उदाहरण के लिए, आप सोचते हैं, ठीक है, मैं उनसे अधिक रन बनाने जा रहा हूं। मैं उस पर तेजी से एक सिंगल लेने जा रहा हूं। आप उनसे बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं, जोकि मैच में है। यह चीज जुनून से आती है।”

सिडनी। आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपने और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच समानताएं बताई हैं। वार्नर ने कहा कि दोनों अपने-अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं तो वे जुनून से प्रेरित होते हैं। वार्नर ने क्रिकबज पर कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ बातचीत में कहा, “जाहिर सी बात है कि मैं विराट की तरफ से बात नहीं कर सकता लेकिन यह लगभग ऐसा ही है कि जब हम मैदान में जाते हैं तो हमें लोगों को, कुछ लोगों को गलत साबित करने की जरूरत होती है।”

Virat Kohli and David warner

उन्होंने कहा, “अगर आप मुकाबले में हैं तो, उदाहरण के लिए, आप सोचते हैं, ठीक है, मैं उनसे अधिक रन बनाने जा रहा हूं। मैं उस पर तेजी से एक सिंगल लेने जा रहा हूं। आप उनसे बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं, जोकि मैच में है। यह चीज जुनून से आती है।”

David Warner

सलामी बल्लेबाज ने साथ ही बताया कि जब भी भारत और आस्ट्रेलिया एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला करते हैं तो छोटे छोटे मुकाबले बड़े मुकाबले में बदल जाते हैं।

david warner

वार्नर ने कहा,” निश्चित रूप से, आप मैच जीतना चाहते हैं, लेकिन आप ऐसे चीजों को नहीं मानते हैं। अगर आप विराट से ज्यादा रन बना सकते हैं या अगर पुजारा, स्टीव स्मिथ से ज्यादा रन बना सकते हैं तो आपके पास ऐसे ऐसे छोटे मुकाबले होते हैं। इसलिए आप खेल को इस अर्थ में लेने का प्रयास करते हैं कि हम इन छोटी छोटी चीजों को करते हैं तो हम मैच में आगे हो सकते हैं।”