नई दिल्ली। आईपीएल में आज सोमवार, 10 अप्रैल 2023 को बैंगलोर-लखनऊ (RCB vs LSG) के बीच मुकाबला खेला जाना है। आईपीएल (IPL 2023) के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की होने जा रही भिड़ंत काफी शानदार होने वाली है क्योंकि दोनों ही टीमों ने इस सीजन में अपने खेल में अच्छी खासी पकड़ बनाई हुई है। केएल राहुल अपनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। आप इस मुकाबले को वैसे तो सीधे मैदान में देख सकते हैं लेकिन अगर आप घर बैठे-बैठे या फिर बाहर कहीं आते जाते मुकाबला देखना चाहते हैं तो अब ये संभव है। तो चलिए अब आपको बताते हैं कब, कहां होने जा रहा है ये मुकाबला और कैसे फ्री में देख पाएंगे आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (RCB vs LSG Live Streaming)…
कब खेला जाना है बैंगलोर-लखनऊ के बीच मुकाबला
आईपीएल 2023 का 15वां मैच आज 10 अप्रैल 2023 सोमवार को हो रहा है।
कहां और किस मैदान में खेला जाना है बैंगलोर-लखनऊ के बीच मुकाबला
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है।
कितने बजे से शुरू होगा दोनों टीमों के बीच ये मैच
बैंगलोर-लखनऊ के बीच इस मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे (भारतीय समय अनुसार) होगी। मैच से आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा।
घर बैठे किस चैनल पर देखें मैच का लाइव प्रसारण
अब आप घर में इस मैच को टीवी पर देखना चाहते हैं तो आप इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (भारत में) देख पाएंगे।
मोबाइल पर कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
अगर आप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने जा रहे इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग अपने मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो आप इसे जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं।