
नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और भारत पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। हालांकि टीम इंडिया शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम इंडिया ने 81 रन पर ही 3 विकेट गवां दिए। विश्व कप के फाइनल मैच के बीच एक फिलिस्तीन समर्थक सिक्योरिटी तोड़ा हुए मैदान में घुस गया। इतना ही नहीं समर्थक कोहली को गले लगाने की कोशिश करने लगा। उस वक्त क्रीज पर विराट कोहली और केएल राहुल मौजूद थे।
A fan breached the field to meet Virat Kohli. pic.twitter.com/c6U9aTrB0r
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 19, 2023
मैदान में फिलिस्तीन समर्थक को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया। हालांकि कोहली ने खुद उससे खुद से दूर कर लिया। मैच को कुछ देर के लिए रोकना भी पड़ा। हालांकि सिक्योरिटी चक्र तोड़ने वाले फिलिस्तीन समर्थक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो देखा जा सकता है कि शख्स के हाथ में फिलिस्तीन का झंडा भी है और मास्क भी फिलिस्तीन का लगाया हुआ है।
A Palestine and HAMAS supporter tried to run their propaganda of #FreePalestine by disturbing Virat Kohli 😡#INDvsAUSfinal #CWC2023Final#INDvAUS #AUSvsIND #INDvsAUS pic.twitter.com/VHuD185kSu
— Bingo Dada (@Bingo_Dada) November 19, 2023
शख्स की टीशर्ट में ‘STOP BOMBING PALESTINE’ भी लिखा हुआ है। मैच में अचानक फिलिस्तीन सपोर्टर के देखकर फैंस हक्के-बक्के रह गए। विश्व कप के फाइनल मैच में अचानक फिलिस्तीन समर्थक के मैदान पर घुसने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह उठ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मैच को देखने पहुंचने वाले हैं। इसके अलावा नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कई वीवीआईपी मेहमान भी मौजूद है। कई बॉलीवुड सितारे भी इस मैच को देखने के लिए पहुंचे हैं।
लोगों के रिएक्शन-
A fan breached the field to meet Virat Kohli with a Palestine Flag 🇵🇸 on his face as a mask ❤
Free Palestine 🇵🇸🇵🇸#INDvsAUSfinal #INDvAUS #ViratKohli𓃵 #FreePalestine pic.twitter.com/gw3yOcH135
— Aditya Chatterjee (@BeingAditya786) November 19, 2023
WTF is this?? How did Gujarat cops allow someone like this on the field?
A man ran into the field wearing “stop bombing Palestine” T shirt!! #IsraelPalestineWar pic.twitter.com/cI4svpQqml
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) November 19, 2023
विश्व कप के फाइनल मैच पर नजर डाले तो, पहले बैटिंग टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। 30 रन पर टीम का पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में लगा। एडम जंपा ने गिल को महज 4 रन बनाकर पवेलियन की राह दिखाई। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा 47 रन बनाए। कोहली 54, श्रेयस अय्यर 4, रविंद्र जडेजा 9 रन बनाकर आउट हो गए।