
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में बीते 16 अक्टूबर से जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक कई शानदार मुकाबले देखने को मिले। अब इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तानी टीम के बीच होना है। पाकिस्तान ही वो टीम है जो कि टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे पहले पहुंची। टूर्नामेंट की शुरुआत के दौरान अपने पहले दोनों मैचों में बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली टीम को हार मिली थी। लगातार दो मुकाबलों में हार के बाद से ही पाकिस्तानी टीम काफी ट्रोल हुई थी। हालांकि इसके बाद हुए मुकाबलों में बाबर आजम वाली इस टीम ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया।
अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल (Pak vs Eng Final T20 World Cup) अगले दिन यानी 13 नवंबर को खेला जाना है। मेलबर्न में खेले जाने वाले इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी। इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमों में काफी जोश बना हुआ है। हालांकि अब इस फाइनल मैच से पहले पाक टीम के कप्तान ने ऐसा कुछ कह दिया है जिसके बाद वो चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, पाकिस्तानी टीम ने जिस तरह से सबको चौंकाते हुए सेमीफाइनल और अब फाइनल में जगह बनाई है उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर ‘कुदरत का निजाम’ काफी ट्रेंड हो रहा था। अब जब एक दिन बाद फाइनल के मुकाबले के लिए पाकिस्तानी टीम को मैदान पर उतरना है कि इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम ने इसी ‘कुदरत का निजाम’ पर एक बड़ा बयान दिया है।
13 नवंबर को होने जा रहे इस फाइनल मैच से पहले बाबर से जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार द्वारा ये सवाल किया गया कि क्या सच में कुदरत का निजाम है और पाकिस्तान उसी के दम पर फाइनल तक पहुंची है? तो इसपर जवाब देते हुए बाबर ने कहा कि हां उन्हें ‘कुदरत के निजाम’ पर पूरा भरोसा है और उनका ये भरोसा बढ़ता जा रहा है। बाबर ने कहा कि हमें ऐसा लगता है कि अल्लाह हमें मौका दे रहा है अपना बेस्ट देना का। इसलिए हम अपना बेस्ट देर रहे हैं। समय के साथ हमारा इसपर यकीन बढ़ता जा रहा है।
Intensity ? ?
Preparing for the Sunday finale ?️?#WeHaveWeWill | #T20WorldCup pic.twitter.com/CiUUSMzfOA
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 11, 2022
आपको बता दें, ‘कुदरत का निजाम’ सबसे पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच सकलैन मुश्ताक से सुनने को मिला था। सकलैन मुश्ताक ने वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टी20 सीरीज के दौरान इसे लेकर बातें कहीं थी। वहीं, अब बाबर आजम के कहे जाने के बाद एक बार फिर ‘कुदरत का निजाम’ चर्चा में आ गया है।